यूआईटी सचिव और जिला कलेक्टर को नोटिस

कोर्ट ने 16 अगस्त तक मांगा जवाब

यूआईटी सचिव और जिला कलेक्टर को नोटिस

चंबल रिवर फ्रंट के तीनों प्रवेश द्वारों की तरफ जाने वाले रास्ते इतने अधिक सकड़े हैं कि इसके शुरू होने के बाद लोगों व वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम की समस्या बढ़ेगी ।

कोटा। स्थाई लोक अदालत ने शहर में बन रहे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन के बाद आने वाले पर्यटकों के मामले में जाम को लेकर नगर विकास न्यास कोटा के सचिव तथा जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर 16 अगस्त तक जवाब तलब किया है। इस मामले में एडवोकेट लोकेश कुमार सैनी तथा रेखा सैनी ने संयुक्त रूप से न्यायालय में एक जनहित याचिका पेश करते हुए बताया कि कोटा शहर में बन रहे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन अगले माह होना है। उसके बाद उसे देखने के लिए शहर व आसपास के देश-विदेश के पर्यटकों के आने की पूरी संभावना है। तीनों प्रवेश द्वारों की तरफ जाने वाले रास्ते इतने अधिक सकड़े हैं कि इसके शुरू होने के बाद लोगों व वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम की समस्या बढ़ेगी। नयापुरा चौराहे से बस स्टैंड वाले ढलान पर रोडवेज व निजी बसों के खड़े रहने, ऑटो स्टेंड नहीं होने से वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है। नयापुरा की तरफ से बस स्टैंड बस बूंदी रोड जाने वाले ट्रैफिक के साथ ही बूंदी रोड व नदी पार से आने वाले वाहनों से ट्रैफिक जाम रहता है। कोटा बैराज की तरफ जाने से पूर्व एलिवेटेड रोड के पास या गढ़ पैलेस के सामने भी यही हालात हैं या टिपटा कैथूनी पोल की ओर से किशोरपुरा जाने और किशोरपुरा से पुराने शहर की ओर जाने वाले वाहनों से सामान्य दिनों में ही जाम रहता है। याचिका में बताया गया कि कोटा बैराज से नयापुरा स्थित रियासत कालीन पुलिया तक करीब 6 किलोमीटर के एरिया में यूआईटी ने रिवरफ्रंट का निर्माण किया है। लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए बैराज की तरफ बोटे के बालाजी के समीप, नयापुरा में विवेकानंद सर्किल से बस स्टैंड की तरफ और नदी पार सकतपुरा से थर्मल कॉलोनी गेट से प्रवेश की व्यवस्था कर तीनों जगह पर विशाल प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जिनके अंदर जाने के बाद से सड़क चौड़ी की गई है। एक साथ चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों के आने पर जाम के हालात बनेंगे। प्रवेश द्वार में प्रवेश करने से पूर्व की परेशानी अधिक कष्टदायक होगी। कोटा बैराज की ओर जाने वाले रास्ते पर सबसे अधिक परेशानी दशहरा मेले के दौरान होगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग