फिजिक्सवाला कोचिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

साल के पहले ही माह में 15 दिन में ही 4 छात्रों ने की आत्महत्या

फिजिक्सवाला कोचिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिजिक्सवाला कोचिंग के कोटा सेन्टर प्रभारी दिनेश जैन को अपना पक्ष रखने के लिए मोबाइल किया और वाट्सअप मैसेज भी दिया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।  

कोटा। कोचिंग नगरी के नाम से विख्यात कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के प्रकरण रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले जहां महीनों में कोचिंग विद्यार्थी आत्महत्या करते थे वहीं अब दिनों में छात्र आत्महत्या करने लगे हैं। साल की शुरूआत के पहले ही महीने के पन्द्रह दिन में 4 विद्यार्थी आत्महत्या कर चुके। गुरुवार रात फिजिक्सवाला कोचिंग के छात्र अभिजीत गिरी  ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 
एडिशनल एसपी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि छात्र फिजिक्सवाला से जेईई की तैयारी कर रहा था। गुरुवार रात को विज्ञान नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि अम्बेडकर नगर की एक पीजी में रहने वाले छात्र अभिजीत गिरी (18) पुत्र कोशल गिरी, निवासी मयूरगंज ओडिशा ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को  लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि वह अप्रेल 2024 से पीजी में रह रहा था। 

पहले महीनों में अब दिनों में होने लगा आत्महत्या
पहले जहां कोचिंग छात्र महीनों में आत्महत्या करते थे वहीं अब विद्यार्थी दिनोें में ही आत्महत्या करने लगे हैं। पिछले वर्ष जहां 24 छात्रों ने आत्म हत्या की थी। इस प्रकार प्रत्येक माह में दो विद्यार्थी आत्महत्या कर रहे थे वहीं जनवरी माह में ही इस बार चार विद्यार्थी आत्महत्या कर चुके हैं।

नहीं दिया जवाब
फिजिक्सवाला कोचिंग के कोटा सेन्टर प्रभारी दिनेश जैन को अपना पक्ष रखने के लिए मोबाइल किया और वाट्सअप मैसेज भी दिया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।  

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा की सोशल मीडिया पब्लिसिटी रणनीति, बूथ टीमें चंद मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचाएंगी सत्ता-संगठन की बात भाजपा की सोशल मीडिया पब्लिसिटी रणनीति, बूथ टीमें चंद मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचाएंगी सत्ता-संगठन की बात
नई टीमों को भाजपा ने व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए प्रदेश भाजपा आईटी सैल से जोड़ने का काम शुरू कर दिया...
आईपीएस हेमंत शर्मा ने अपनी हर तस्वीर के साथ हजारों शब्दों और भावों को किया प्रकट
महिला सशक्तिकरण की दौड़ जीतती भारतीय रेलवे 
द ढूंढाड़ टॉक्स-2025 का शुभारम्भ, पहले दिन देश की जानी-मानी हस्तियां हुई शामिल
राजस्थान में सिमटता पोलो, खेल के हित में नहीं
बीसीसीआई ने जारी किए सख्त नियम, गाइडलाइन के उल्लंघन पर हो सकता है आईपीएल बैन
भाजपा सरकार की शिक्षा नीति गरीबों के लिए बनी परेशानी का सबब : जूली