एलएलबी प्रथम वर्ष में सेमेस्टर लागू, दिसम्बर में परीक्षा, अब तक प्रवेश प्रक्रिया भी नहीं हुई शुरू

अम्बेडकर विवि ने लॉ कॉलेजों में लागू किया सेमेस्टर सिस्टम

एलएलबी प्रथम वर्ष में सेमेस्टर लागू, दिसम्बर में परीक्षा, अब तक प्रवेश प्रक्रिया भी नहीं हुई शुरू

शिक्षाविदों का तर्क है, अंबेडकर विवि ने सेमेस्टर सिस्टम को जुलाई माह से लागू माना है।

कोटा। डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी ने एलएलबी कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया है। शिक्षा सत्र 2024-25 से एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई सेमेस्टर आधारित होगी। लेकिन, अभी तक हाड़ौती के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया तक शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच सेमेस्टर लागू किए जाने से न केवल शिक्षण व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी बल्कि शैक्षणिक सत्र भी बेपटरी होगा। हालात यह हैं, अम्बेडकर विवि ने दिसम्बर माह में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित कर दी है, लेकिन राजकीय व निजी विधि महाविद्यालयों में अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में दिसम्बर से पहले प्रथम सेमेस्टर का कोर्स पूरा करवाना कॉलेजों के लिए चुनौती बन गया। 

दिसम्बर में परीक्षाए, अब तक एडमिशन नहीं
हाड़ौती के कोटा, बूंदी और झालावाड़ के सभी सरकारी व प्राइवेट लॉ कॉलेजों में अभी तक एडमिशन प्रोसेज स्टार्ट नहीं हो सका है। जबकि विश्वविद्यालय ने 30 सितम्बर तक प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं, प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसम्बर माह में प्रस्तावित होने से 90 दिन टीचिंग क्लासेस व अन्य गतिविधियों के नियमों की पालना संभव नहीं हो पाएगी।

कोर्स पूरा करवाना ही बनी चुनौती
राजकीय विधि महाविद्यालय कोटा व बूंदी के शिक्षकों का कहना है कि यदि सितम्बर माह में एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो अक्टूबर से कक्षाएं संचालित हो जाएंगी लेकिन दिसम्बर से पहले कोर्स पूरा नहीं हो पाएगा। क्योंकि, अक्टूबर से दिसम्बर माह के बीच साप्ताहिक, दीपावली व शीतकालीन अवकाश रहने से 90 दिन कक्षाएं संचालित नहीं हो सकेगी। जबकि, सेमेस्टर स्कीम में परीक्षा से पहले 90 दिन कक्षाएं संचालित होना आवश्यक है। ऐसे में कोर्स व परीक्षा को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है।

एग्जाम अगले वर्ष फरवरी तक संभव
शिक्षाविदों का तर्क है, अंबेडकर विवि ने सेमेस्टर सिस्टम को जुलाई माह से लागू माना है। ऐसे में जुलाई से दिसम्बर माह तक प्रथम सेमेस्टर प्रस्तावित किया गया है, लेकिन हकीकत में सेमेस्टर सिस्टम सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में लागू किया है। उधर, विवि ने कॉलेजों को 30 सितम्बर तक प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। ऐसे में दिसम्बर माह में एग्जाम करवाने तक केवल 90 दिन से भी कम कक्षाएं लग पाएंगी। वहीं, निर्धारित अवधि में कक्षाओं के अलावा अन्य गतिविधियां भी करवाई जानी है। विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देना होगा। ऐसे में फरवरी माह तक एग्जाम संभव हो पाएंगे।

Read More एसीबी की कार्रवाई : पशु चिकित्सा अधिकारी 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, पशुओं के कानों पर टैग लगवाने के लिए मांगी थी राशि

विवि व बीसीआई में तालमेल का अभाव
लॉ कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र हितेंद्र सिंह, दुर्गेश कुमार का कहना है कि अम्बेडकर विश्वविद्यालय व बीसीआई के बीच तालमेल का अभाव होने से शैक्षणिक सत्र बेपटरी हो रहा है। हर साल बीसीआई द्वारा मान्यता देने में देरी होने से कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेज समय पर शुरू नहीं हो पाता। वर्ष 2022 में अगस्त में ही मान्यता मिलने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जबकि, वर्ष 2023 में 6 सितम्बर को बीसीआई ने मान्यता जारी की थी। ऐसे में एक से डेढ़ माह शैक्षणिक सत्र लेट हो जाता है। लेकिन, इस वर्ष 11 सितम्बर तक भी प्रवेश प्रक्रिया अटकी हुई है। बीसीआई व विवि के बीच कोर्डिनेट के अभाव से विद्यार्थियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।  

Read More भजनलाल ने पतंग उड़ाकर कर्मशील एवं दानशील बनने का दिया संदेश

डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने लॉ कॉलेजों में प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया है। चूंकी, अभी बीसीआई से मान्यता नहीं मिलने से एडमिशन प्रोसेज शुरू नहीं हो पाया है। आगामी दिसम्बर माह में प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम भी प्रस्तावित है। समयबद्ध तरीके से कोर्स पूरा करवाने की कोशिश रहेगी। हालांकि, सिलेबस पूरा करवाने में चुनौतियों का सामना तो करना पड़ेगा लेकिन अतिरिक्त कक्षाएं लगवाकर व्यवस्थाएं सुचारू करेंगे। 
- डॉ. आरके उपाध्याय, प्राचार्य राजकीय विवि महाविद्यालय कोटा

Read More जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 

हमारे कॉलेज का बीसीआई द्वारा आॅनलाइन निरीक्षण हो चुका है। जल्द ही मान्यता मिलने की उम्मीद है, मान्यता मिलते ही एक सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करवा देंगे। हालांकि, दिसम्बर तक कोर्स पूरा करवाना चुनौतिपूर्ण रहेगा। 
- डॉ. देवेश पाठक, प्राचार्य राजकीय विवि महाविद्यालय बूंदी

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश  सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश 
राज्य सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को खत्म कर दिया, इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए...
नामांकन भरने के बाद अरविंद केजरीवाल की अपील, कहा - काम करने वाली पार्टी को दें वोट 
रिलीज से पहले जीता फैंस का दिल, सिकंदर आईएमडीबी 2025 की बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में पहले स्थान पर
राजस्थान कांग्रेस में इस महीने हो सकते हैं बड़े संगठनात्मक बदलाव, बड़े नेताओं को भी मिलेगी नई जिम्मेदारी
संविधान विरोधी बयान देते है भागवत, राहुल गांधी ने कहा - कांग्रेस की सोच में है देश की समृद्धि
संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर
कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें