मां वैभवलक्ष्मी महाविद्यालय के छात्र ने की आत्महत्या

रक्षाबंधन पर गया था घर

मां वैभवलक्ष्मी महाविद्यालय के छात्र ने की  आत्महत्या

पिछले पांच महीने से कोटा में पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

कोटा । महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्र ने रविवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया । पुलिस मामले में मृग दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक छात्र अभिषेक मीणा (19) बारां जिले  के  मांगरोल स्थित रामपुरा भक्तान  का रहने वाला था और कोटा में  महावीर नगर में एक पीजी में रहता था ।  मांगरोल के मां वैभवलक्ष्मी महाविद्यालय का बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। पिछले चार-पांच महीने से कोटा में पीजी में रहकर तैयारी कर रहा था।  
मृतक छात्र अभिषेक मीणा के  ताऊ के लड़के मनीष मीणा ने बताया कि अभिषेक की   14 अगस्त को  परीक्षा थी। रक्षाबंधन पर घर आया था। रविवार सुबह करीब 10-11 बजे गांव से बिना बताए कोटा  अपने कमरे पर आया गया । उसके पिता ने उसे फोन कर पढ़ाई के लिए समझाते हुए कहा  कि बिना बताए चला गया, बताकर जाना चाहिए था। मकान मालिक दोपहर में करीब तीन बजे कमरे की तरफ गया तब वह पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने सूचना दी और परिवार के लोग कोटा पहुंचे । माता-पिता की इकलौती बेटा था। पिता खेतीबाड़ी करते हैं। 
 
खिड़की के कांच तोड़ अंदर  घुसे 
 भाई ने बताया कि अभिषेक ने अंदर से कुंदी लगा ली थी और पंखे पर लटक गया था। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और खिड़की का कांच तोड़कर अंदर घुसे और कुंदी खोली ।एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर में सूचना पर मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से उतार कर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।  शव का पोस्टमार्टम करवाया करर परिजनों को सौंप दिया। अनुसंधान के दौरान परिजनों ने बताया कि वह कोटा में पिछले चार - पांच महीने से महावीर नगर में रह कर पढ़ाई कर रहा था। अभी तक परिजनों ने पुलिस को बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र बताया गया है।  फिलहाल मृग दर्ज किया गया है।  

इनका कहना है 
अभिषेक मीणा ने जुलाई 2024 में मां वैभवलक्ष्मी महाविद्यालय मांगरोल में बीए प्रथम वर्ष में एडमीशन लिया था और पढ़ाई कर रहा था तथा 31 जुलाई 2025 को क्लास समाप्त हो गई थी। अभिषेक मीणा का 14 अगस्त को बीए द्वितीय सेमिस्टर का एग्जाम है। जुलाई में उसने रेग्यूलर  का फार्म भरा है। कई बार छात्र फार्म भर कर कम ही आते हैं और पढ़ने के लिए दूसरे स्थान पर चले जाते हैं। अप्रैल लास्ट में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद से नहीं आया है। 
-  परवेश मीणा , निदेशक एवं संचालक, मां वैभवलक्ष्मी महाविद्यालय मांगरोल 

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी