इस बार भी नहीं मिली कोटा को मोटर बाइक दमकल

हर साल गर्मी में की जाती है जरूरत महसूस

इस बार भी नहीं मिली कोटा को मोटर बाइक दमकल

इस बार भी गर्मी का आधा सीजन बीत चुका है, लेकिन मोटर बाइक दमकल नहीं मिली है।

कोटा। शहर के विकास व विस्तार के साथ ही यहां नए फायर स्टेशन और आग पर काबू के संसाधन तो बढ़ाए गए हैं। लेकिन पुराने शहर के संकरे इलाकों के लिए अभी तक भी कोटा को मोटर बाइक दमकल नहीं मिली है। शहर में जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही है। उसमें रोजाना आग लगने की घटनाएं भी हो रही हैं। नए कोटा के क्षेत्र और चौड़े बाजार व इलाकों में आग लगने पर उस पर काबू पाने के संसाधन तो निगम के फायर अनुभाग के पास पर्याप्त हैं। यहां तक की बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए 60 मीटर व 40 मीटर वाली दो बड़ी हाइड्रोलिक लेडर दमकलें तक हैं। हालांकि उनमें से अभी तक काम एक भी नहीं आई है। सिर्फ उन दमकलों से डेमो देने का ही काम किया जा रहा है। वहीं पुराने शहर के संकरे बाजार व इलाकों में आग लगने पर वहां बड़ी दमकलों का पहुंचना संभव नहीं है। ऐसे में वहां दमकलों को ले जाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए शहर में पिछले करीब दो साल से मोटर बाइक दमकल की जरुरत महसूस की जा रही है। लेकिन अभी तक भी वह नहीं मिली है। इस बार भी गर्मी का आधा सीजन बीत चुका है। लेकिन मोटर बाइक दमकल नहीं मिली है। 

घंटाघर में आग लगने पर आई थी समस्या
मोटर बाइक दमकल की जरूरत संकरे बाजारों में अधिक रहती है। कुछ दिन पहले घंटाघर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में शाम के समय अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। उप महापौर सोनू कुरैशी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जिस पर एक दमकल मौके पर पहुंची लेकिन उसे वहां जाने में परेशानी आई थी। इस पर दमकल को दूर खड़ा कर लम्बे पाइप से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया था। इसी तरह से कई अन्य इलाकों में छोटी दमकलों व मोटर बाइक दमकलों की जरूरत हर साल गर्मी में महसूस की जाती है। 

शहर में दिनभर दौड़ती रही दमकलें
शहर में गर्मी बढणने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी अधिक हो रही है। सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि संतोषी नगर चौराहा,नांता नहर के पास और कई अन्य स्थानों पर कहीं कचरे में तो कहीं झाड़ियों में आग लगती रही। जिससे दिनभर दमकलें दौड़ती रही। उन्होंने बताया कि छोटी आग होने पर भी कई बार बड़ी दमकलें भेजनी पड़ती है। मोटर बाइक हो तो छोटी आग में उन्हें काम में लिया जा सकता है। 

प्रस्ताव भेजे हुए हैं
नगर निगम कोटा दक्षिण के सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण में दो-दो मोटर बाइक दमकलों के प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे हुए हैं। प्रस्ताव भेजे काफी समय हो गया। लेकिन पहले विधानसभा चुनाव और अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से अभी तक वह कोटा को नहीं मिली है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद फिर से मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा। व्यास ने बताया कि मोटर बाइक दमकल की अधिक जरूरत पुराने शहर की तंग गलियों और सनकरे बाजारों में छोटी-छोटी आग की घटनाओं को काबू करने में सहायक है। 

Read More अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग के 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार : उपकरण व लाखों के आभूषण बरामद, दर्जनों सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण पर आरोपी चिन्हित

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई