इस बार भी बरसात में फिर टपकेगी छत, पानी में फिसलने से हो सकते हैं लोग चोटिल
नगर निगम कार्यालय की टूटी फाल्स सीलिंग
नगर निगम कार्यालय की तीसरी मंजिल पर पूर्व में भी कई बार फाल सीलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
कोटा। शहर में इस बार जहां मानसून के सीजन में शुरुआत से ही अच्छी बरसात हो रही है। ऐसे में एक ओर जिला प्रशासन व निगम अधिकारी शहर में जर्जर भवनों का सर्वे करवा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ निगम भवन ही बरसात में टपकने की तैयारी में है। राजीव गांधी प्रशासनिक भवन स्थित नगर निगम कोटा उत्तर कार्यालय की तीसरी मंजिल की अधिकतर फाल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। छत पर पानी भरने से ऊपरी हिस्सा कमजोर होने पर पहले भी इस मंजिल की फाल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त होकर गिर गई थी। काफी समय से वह क्षतिग्रस्त रही। जिससे एक तो हादसा होते-होते बचा था और दूसरा पूरी बरसात में तीसरी मंजिल पर पानी टपकता रहा था। ऐसे में कार्यालय में पानी ही पानी हो गया था। जिससे वहां आने वाले लोगों के फिसलकर गिरने की संभावना को देखते हुए बाल्टियां लगाकर पानी को जमीन पर गिरने से रोका गया था। पिछले साल ही इस फाल सीलिंग को सही कराया गया था। लेकिन अभी तो बरसात सही ढंग से शुरु भी नहीं हुई है कि उसी जगह की फाल सीलिंग फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कुछ समय पहले ही करवाई थी सही
नगर निगम कार्यालय की तीसरी मंजिल पर पूर्व में भी कई बार फाल सीलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसे कुछ समय पहले ही सही कराया गया था। लेकिन उसी जगह से अब फिर से यह क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है। तूसरी मंजिल की छत भी काफी नीची है। जिससे यह फाल सीलिंग वाली जगह से लोगों के सिर से अधिक ऊंचाई पर भी नहीं है। सूत्रों के अनुसार छत की कमजोरी को छिपाने के लिए फाल सीलिंग लगाई हुई है। लेकिन छत ही कमजोर है तो फाल सीलिंग तो बार-बार टूटेगी ही। जब तक छत की सही मरम्मत नहीं होगी और वहां से पानी आना नहीं रोका जाएगा तब तक नीचे से फाल सीलिंग सही करने का कोई मतलब नहीं है। सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग ही करना है।
कई अनुभागों के हैं कार्यालय
नगर निगम कोटा उत्तर भवन की तीसरी मंजिल पर जिस जगह से फाल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त हुई है वहां कई अनुभागों के कार्यालय है। जिससे आमजन को अपने कामों के लिए और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों का भी वहां दिनभर आना-जाना लगा रहता है। नाम ट्रांसफर का सारा काम, जेरोक्स संबंधी कार्य, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी व एएसपी का आॅफिस, एनयूएलएम कार्यालय, लेखा कार्यालय समेत कई अन्य अनुभाग तीसरी मंजिल पर ही है। इसके अलावा कोटा दक्षिण कार्यालय के भी कई अनुभागों में जाने का यही रास्ता है। ऐसे में क्षतिग्रस्त फाल सीलिंग के बरसात में और अधिक गिरने के साथ ही बरसात में पानी टपकने पर लोगों के फिसलने का खतरा बना हुआ है।
बरसात में हमेशा डर का साया
नगर निगम कार्यालय में तीसरी मंजिल पर काम करने वाले कर्मचारियों का भी कहनाा है कि बरसात के समय में यहां की फाल सीलिंग कई बार टूटकर गिर चुकी है। पिछली बार भी जब फाल सीलिंग टूटी थी। उस समय गनीमत थी वहां बाहर कोई नहीं था। सभी कर्मचारी कक्ष के अंदर थे। लेकिन बरसात में कभी भी फाल सीलिंग टूटने का खतरा बना रहने से हमेशा डर के साए में रहते हैं।
इनका कहना है
निगम कार्यालय की तीसरी मंजिल पर पूर्व में फाल सीलिंग खराब होने की जानकारी है। पहले भी उसे सही कराया गया था। अभी फिर से यदि खराब हो गई है या टूट गई है तो उसे संबंधित अधिकारियों से कहकर सही करवा दिया जाएगा।
- अशोक त्यागी, आयुक्त, नगर निगम कोटा उत्तर

Comment List