सिग्नल फ्री शहर बनाने के प्रयास में बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
चौराहों पर कौन सा वाहन किधर से आ रहा है पता ही नहीं, अंडरपास व फ्लाईओवर के मुहानों पर बढ़ा हादसों का खतरा
शहर को ट्रैफिक लाइट सिग्नल फ्री बनाने के लिए चौराहों पर फ्लाई ओवर व अंडरपास बनाए गए हैं। लेकिन उस प्रयास में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इतनी अधिक बिगड़ गई है कि कौन सा वाहन कब और किधर से आ जाए कुछ भी पता नहीं है। जिससे दिनभर हादसों का खतरा बना हुआ है।
कोटा। शहर को ट्रैफिक लाइट सिग्नल फ्री बनाने के लिए चौराहों पर फ्लाई ओवर व अंडरपास बनाए गए हैं। लेकिन उस प्रयास में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इतनी अधिक बिगड़ गई है कि कौन सा वाहन कब और किधर से आ जाए कुछ भी पता नहीं है। जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। शहर को ट्रैफिक लाइट सिग्नल फ्री बनाने के लिए नगर विकास न्यास द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए की लागत से अंडरपास व फ्लाई ओवर बनाए गए हैं। झालावाड़ं रोड पर अनंतपुरा में फ्लाई ओवर, गोबरिया बावड़ी में अंडरपास, सिटी मॉल के सामने एलिवेटेड रोड, एरोड्राम चौराहे पर अंडरपास, गुमानपुरा में इंदिरा गांधी तिराहे पर फ्लाई ओवर व अंटाघर चौराहे पर अंडरपास का निर्माण कराया गया है। जिससे अनंतपुरा से रेलवे स्टेशन तक वाहन बिना किसी ट्रैफिक लाइट की बाधा से आसानी से निकल सके। लेकिन हालत यह है कि सभी फ्लाई ओवर व अंडरपास के मुहानों पर ट्रैफिक इतना अस्त-व्यस्त चल रहा है कि वहां आसानी से वाहन निकलना मुश्किल हो रहा है। शहर के ट्रैफिक लाइट सिग्नल फ्री बनने से शहर वासियों को कितना लाभ होगा इसका तो काम पूरा होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन उससे पहले वर्तमान में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने से हर वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हादसों का खतरा
शहर में जिस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था चल रही है। उससे दिनभर अधिकतर जगहों पर हादसों का खतरा बना हुआ है। एरोड्राम चौराहा हो या डीसीएम रोड पर पॉलिटेक्नीक कॉलेज के सामने, छावनी चौराहे पर हो या बड़ तिराहे पर। गुमानपुरा स्थित इंदिरा गांधी तिराहे पर हो या जेडीबी कॉलेज के सामने। सभी जगहों पर इस तरह के दृश्य दिनभर होने से हादसों का खतरा बना हुआ है।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी ही नहीं
शहर में नगर विकास न्यास व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य के अलावा आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज लाइन डालने के कार्य करवाए जा रहे हैं। जिससे सड़कों पर काम होने से जगह-जगह से रास्ते बंद हैं और ट्रैफिक डायवर्ट किया हुआ है। जिससे परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद शहर में ऐसी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी नजर ही नहीं आते हालांकि शाम के समय डीसीएम रोड पर मल्टीमेटल के सामने, शॉपिंग सेंटर मोड, घोड़ा चौराहे पर और सीएडी रोड पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी बिना हैलमेट वालों को पकड़ने के पुलिस नजर आती हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को देखकर बिना हैलमेट वाहन चालक वापस इस तरह से वाहन मोड़कर भागते हैं। जिससे पीछे से आने वाले अन्य वाहन चालक जिन्होंने हैलमेट भी लगाया हुआ है और परिवार के साथ जा रहे हैं उनके लिए हादसों का खतरा अधिक हो गया है।
- घोड़े वाले बाबा तिराहे पर वल्लभ नगर चौराहे से सीएडी की तरफ, सीएडी से एरोड्राम की तरफ, डीसीएम रोड से सीएडी की तरफ और घोड़ा तिराहे से वल्लभ नगर की तरफ जब एक साथ कई वाहन निकले तो वहां कुछ देर तक तो लोगों के समझ ही नहीं आया कि आखिर कौन सा वाहन कहां से आ रहा है और किधर जा रहा है। कई वाहन चालकों का संतुलन ही बिगड़ गया।
- ज्वाला तोप के पास कई वाहन सरोवर टॉकीज की तरफ से गुमानपुरा जाने के लिए, कई वाहन सरोवर से फ्लाई ओवर पर जाने के लिए, कई वाहन फ्लाई ओवर से उतरकर सरोवर व कई सेवन वंडर्स की तरफ और कई वाहन गुमानपुरा से सरोवर की तरफ जाने के लिए एक साथ आए तो वहां जाम लग गया। कई वाहन आपस में टकराते हुए बचे। कई वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ गया।
- वल्लभ नगर चौराहे पर कई वाहन घोड़ा तिराहे से गुमानपुरा जाने के लिए, कई वाहन घोड़ा तिराहे से फर्नीचर मार्केट के लिए, कई वाहन मल्टीपरपज स्कूल की तरफ जाने के लिए,कई वाहन फ्लाई ओवर से उतरकर घोड़ा तिराहे की तरफ व कई वल्लभ नगर कॉलोनी में जाने के लिए पहुंचे तो नजारा देखने लायक था। किसी भी वाहन चालक के कुछ भी समझ नहीं आया कि आखिर जाएं कैसे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के हालात बताने के लिए ये दृश्य तो उदाहरण मात्र हैं। शहर में इस तरह के दृश्य किसी एक दिन या एक समय पर नहीं पूरे शहर में दिनभर देखने को मिल जाएंगे।
शहर में विकास के काम चलने से कई जगह पर ट्रैफिक डायवर्ट किया हुआ है। उस कारण से कुछ जगहों पर परेशानी हो सकती है। फिर भी जहां अधिक समस्या हो रही है वहां का मौका देखकर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे ट्रैफिक को बिना किसी बाधा के चलाया जा सके।
- धर्माराम गिला, उपअधीक्षक यातायात

Comment List