काई करां अंधेरी नगरी मं चौपट राजा छ:

वार्ड पार्षद की लापरवाही से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे वार्ड 76 के बाशिंदे

काई करां अंधेरी नगरी मं चौपट राजा छ:

समस्याओं के समाधान के लिए कई बार पार्षद को लिखित व मौखिक में अवगत कराया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

कोटा। अंधेर नगरी चौपट राजा हाळा हाल हो र्ह्या छह, पूरो वार्ड सड़ रहयो छह, कुण सूं जा अर खां, यह हम नहीं शहर के वार्ड 76 के बाशिन्दे कह रहे हैं जो गंदगी,कीचड़ और बीमारियों से जूझ रहे हैं। यह वार्ड है केशवपुरा का सेक्टर सात इलाका जहां अच्छे और संभ्रान्त कहे जाने वाले ज्यादातर लोग रहते हैं। आर्थिक रूप से सब लोग सम्पन्न हैं लेकिन वार्ड की स्थिति कच्ची बस्ती जैसी हो गई है। कारण इस इलाके के पार्षद कुलदीप गौतम द्वारा वार्ड में कोई ध्यान नहीं देना। कुलदीप गौतम इस इलाके से पार्षद तो बन गए लेकिन इसके बाद उन्होंने जन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। केशवपुरा इलाके के वार्ड 76 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिसकी वजह से वार्डवासियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है, सड़कों पर ढेरों गड्ढ़े हो रहे हैं, जिनमें बरसात का पानी भरा रहने से कीचड़ की समस्या हो जाती है।  गड्ढ़ों में भरे पानी में खतरनाक बीमारियों का लार्वा पनप रहा है। जिससे बीमारियों का अंदेशा बना रहता है। वहीं, नालियों की ठीक से सफाई तक नहीं होती। बारिश में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर घरों की दहलीज तक पहुंच जाता है। दुर्गंंध से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। वहीं, इलाके में बिजली के तार झूल रहे हैं, जरा सी हवा चलने पर ही तार टूटकर गिर जाते हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। समस्याओं के समाधान के लिए कई बार पार्षद को लिखित व मौखिक में अवगत कराया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

खुद के पैसो से करवाते हैं सफाई  
वार्ड में कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम के सफाईकर्मी नहीं आते, कई दिनों तक कचरा सड़ता रहता है। हालात यह हो रही है कि खुद के खर्चे पर सफाई करवाते हैं। वहीं, नालियों की भी सफाई नहीं होती। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। किससे शिकायत करें कोई सुनने वाला ही नहीं।  
- रामचंद्री बाई, वार्ड निवासी  सेक्टर 7

वार्ड में नहीं आते पार्षद 
हमारे सेक्टर में हमने कभी पार्षद को नहीं देखा। बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। पार्षद की लापरवाही से जगह-जगह गंदगी व कीचड़ फैला हुआ है। गड्ढ़ों में पानी भरा रहता है, जिसमें बीमारियों का लार्वा पनप रहा है। कोई देखने वाला भी नहीं है। नगर निगम में भी शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासी पार्षद के कार्यालय पर जाते हैं तो वे वहां पर भी नहीं मिलते।  
- आनंद प्रजापति,वार्ड निवासी 

पार्क में झूले नहीं, कुर्सियां टूटी
हमारी कॉलोनी में महाकालेश्वर पार्क है, जो पार्षद की लापरवाही से बदहाल है। यहां झूले टूटे हुए हैं, बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं है। जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं। पार्क में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को खतरा रहता है। 
- जगदीश कुमार

Read More नीरजा मोदी स्कूल में बच्ची के सुसाइड का मामला : जयपुर में लगे शिक्षा मंत्री के लापता होने के पोस्टर, पूरे शहर में लगाने की दी चेतावनी

छोटे छोटे काम को लेकर मैं कई बार पार्षद के पास गई लेकिन वह मिलते तक नहीं हैं। वार्ड के हालात नारकीय हो रहे हैं। बच्च्े कहां खेलेंगे पार्क में कीचड़ भरा है। पानी निकलता नहीं है। घरों के सामने बिजली के खंभे खड़े हैं। करंट से डर लगता है। क्या करें। पार्षद सुनता ही नहीं है। 
- संतोष देवी वार्ड निवासी 

Read More जयपुर सर्राफा बाजार : दोनों कीमती धातुओं ने किया ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित, जानें क्या है भाव

इनका कहना है  
समस्या की जानकारी मिली है,जिसका निस्तारण करवाएगें। हालांकि पूर्व में लोगों की परेशानियों से महापौर से लेकर विधायक तक को अवगत करवा चुका हूं। मेरी सुनवाई नहीं होती।

Read More सचिवालय फूड भवन में एआरडी का औचक निरीक्षण, कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित

- कुलदीप गौतम पार्षद वार्ड 76

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई