पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से हमला
पहले आरोपी ने युवक को घर से बाहर बुलाया और फिर किया चाकू से हमला, आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज , जांच में जुटी पुलिस
शनिवार को भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
कोटा । शहर में चाकूबाजी मारपीट हत्या के बढ़ते मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है । ऐसे ही शनिवार को भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि रेलवे हाउसिंग सोसायटी मालाखेड़ा रोड निवासी उत्सव पुत्र राजेंद्र कुमार से आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर फोन पर गहमागहमी हो गई । इसी बात को लेकर आरोपियों ने उत्सव को मोहन टॉकीज के पास पान की दुकान के सामने बुला लिया, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपी रणजीत मद्रासी,ट्विंकल श्रीवास्तव ने उत्सव के साथ मारपीट की तथा चाकू से हमला कर दिया । आरोपी मौके से फरार हो गए । परिजनों ने उत्सव को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उसका उपचार जारी है । प्रथम दृष्टया मामला जांच में पुरानी रंजिश को लेकर सामने आया है , उधर पुलिस ने उत्सव के पर्चा बयान पर आरोपियों खिलाफ हत्या के प्रयास मारपीट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है ।
Comment List