गैस कटर से एटीएम काट 17.42 लाख रुपए ले उडे बदमाश : दस मिनट में दिया वारदात को अंजाम, अजमेर हाइवे की ओर भागे
बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है
गायत्री मंदिर के पास स्थित एटीएम, को अज्ञात व्यक्ति गैस कटर से काटकर 17 लाख 42 हजार चुरा ले गए।
मेड़ाासिटी। कार में सवार होकर आए बदमाशों ने देर रात 2.50 बजे मेड़ता में गायत्री मंदिर के पास जोधपुर-जैतारण रोड पर लगे एसबीआर्ई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमे से 17. 42 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि जोधपुर जिले के बोरूंदा में वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों के वहां असफल होने के बाद मेड़ता में गायत्री मंदिर के पास जोधपुर-जैतारण रोड पर लगे एसबीआर्ई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 17. 42 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान बताया जा रहा है कि बोरूंदा की तरफ से आए आरोपी मेड़ता में वारदात के बाद आरोपियों की अंतिम लोकेशन अजमेर हाईवे की ओर जाने की आई। बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है।
बदमाश रात 2. 50 बजे एटीएम में घुसे और 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलने पर तड़के 3.15 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करा रूट के साथ ही आसपास होटलों, रोड सहित टॉल प्लाजों पर सीसी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मामले को लेकर पवन वैष्णव पुत्र महेश कुमार साद निवासी करणी कॉलोनी नागौर हाल हिताची पैमेट सविर्सेज प्रा. लिमिटेड ब्रांच नागौर अभिकर्ता की ओर दी रिपोर्ट में अवगत कराया कि कंपनी हिताची पेमेंट सविर्सेज प्रा. लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड ऑफिस- लेवल 3, सिलीकॉन टॉवर्स, वेलाचेरी ताम्बरम मैन रोड पल्लिकर्नई चेन्नई-एटीएम मशीन के रख रखाव का कार्य करती है। गायत्री मंदिर के पास स्थित एटीएम, को अज्ञात व्यक्ति गैस कटर से काटकर 17 लाख 42 हजार चुरा ले गए।

Comment List