बोलेरो-कैम्पर भिडंत में दो की मौत, 8 घायल 

लांच की ढाणी के पास हादसा : 6 अजमेर और 2 घायल जयपुर रेफर 

बोलेरो-कैम्पर भिडंत में दो की मौत, 8 घायल 

मेड़ता-नागौर-बीकानेर राष्टÑीय राजमार्ग 58 पर लांच की ढाणी के पास रविवार तड़के करीब 3 बजे बोलेरो और कैम्पर की टक्कर में महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। मृतक एवं घायल एक ही परिवार एवं रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो बिठोली सवाई माधोपुर से बुटाटी धाम फेरी लगाने जा रहे थे।

मेड़तासिटी। मेड़ता-नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर लांच की ढाणी के पास रविवार तड़के करीब 3 बजे बोलेरो और कैम्पर की टक्कर में महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। मृतक एवं घायल एक ही परिवार एवं रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो बिठोली सवाई माधोपुर से बुटाटी धाम फेरी लगाने जा रहे थे। हादसे के बाद हाहकार मच गया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची एवं 108 एम्बुलेंस सहित तीन एंबुलेंस के जरिये लोगों की मदद से घायलों को मेड़ता अस्पताल पहुंचाया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग बिठोली सवाई माधोपुर से बुटाटी की ओर जा रहे थेजबकि रेण की तरफ से केम्पर आ रही था, दोनो वाहनों की राजमार्ग 58 पर लांच की ढाणी के पास भीषड़ टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार ग्राम बिठोली सवाई माधोपुर निवासी स्वरूपीदेवी (65) पत्नि नाथूलाल बैरवा, हेमराज (25) पुत्र नाथूलाल, चन्द्रप्रकाश (40) पुत्र गिरिराज बैरवा, कानाराम (40) पुत्र किशोरीलाल, भरतलाल (65) पुत्र नारायण, कैलाश (60) पुत्र नारायण, मुकेश (35) पुत्र हरफुल, जीवली जिला गंगपुर निवासी अरिहंता (50) पत्नि रामदयाल, गड्डी गुडली, करौली निवासी बाबूलाल पुत्र सरयालाल आदि घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ लोग जमा होगए और मेड़ता पुलिस को सूचना मिलने पर डीओ प्रेमसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, वही 108 पायलट हरेन्द्र तेतरवाल, इरफान राजू मेड़ता एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए मेड़ता राजकय चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना पर मेड़ता चिकित्सालय प्रभारी डॉ. रामेश्वर बेनीवाल के साथ पूरा स्टॉफ अलर्ट हो गया और डॉ. बलदेव सियाग, डॉ. कमलेश गौरा, डॉ. सुखेदव, नर्सिंग स्टाफ राजपाल, महावीर जेवलिया, मो. हुसैन, नीरू, महावीर रायका सहित मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों को अजमेर रेफर कर दिया। वही स्वरूपीदेवी (65) को मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल प्रेमसिंह ने बताया कि 8 घायलों को अजमेर रेफर किया। हैड कांस्टेबल हनुमान बांगड़ा ने बताया कि घायलों को अजमेर जेएलएन लाया गया, जिसमे एक घायल ग्राम बिठोली सवाई माधोपुर चन्द्रप्रकाश (40) पुत्र गिरिराज बैरवा ने दम तोड़ दिया। वहीं दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। मेड़ता पुलिस ने मृतका के पुत्र हेमराज की रिपोर्ट पर केम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। वहीं वृद्धा का मेड़ता एवं मृतक का अजमेर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए गए। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक नूर मोहम्मद राठोड़ ने थानाधिकारी सीआई प्रमोद शर्मा से हादसे की सारी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई