नदी के किनारे वृद्ध का खून से सना शव मिला, सिर पर घाव के निशान
बस स्टैंड के समीप स्थित मुक्ति धाम पर निगरानी
खिंवाड़ा के मुक्तिधाम के पास नदी किनारे बने एक बरामदे में गुरुवार को 65 वर्षीय जसाराम की बॉडी मिली।
पाली/खिंवाड़ा। खिंवाड़ा के मुक्तिधाम के पास नदी किनारे बने एक बरामदे में गुरुवार को 65 वर्षीय वृद्ध की खून से सनी बॉडी मिली। जिसके सिर पर घाव के निशान पाए गए। परिजनों ने कैंची-चाकू की धार लगाने वाले एक युवक पर हत्या करने का शक जताया है। जिले के खिंवाड़ा थाना प्रभारी मनवंत आढा ने बताया कि खिंवाड़ा निवासी केसाराम पुत्र ताराराम मेघवाल ने गुरुवार को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका 65 वर्षीय भाई जसाराम मेघवाल खिंवाड़ा के मुख्य बस स्टैंड के समीप स्थित मुक्ति धाम पर निगरानी का काम करता था।
खिंवाड़ा के मुक्तिधाम के पास नदी किनारे बने एक बरामदे में गुरुवार को 65 वर्षीय जसाराम की बॉडी मिली। जिसकी बॉडी पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था। रिपोर्ट में बताया कि शैतानराम आसपास के गांवों में घूम-घूम कर चाकू-कैंची की धार लगाने का काम करता था और शाम को आकर इसी सराय में सोता था।

Comment List