रात कमरे में सोए पति-पत्नी सुबह मिले मृत, रिश्तेदार मिला जिंदा

अंगीठी जलाकर सोने से दम घुटा, रिश्तेदार पुलिस हिरासत में

रात कमरे में सोए पति-पत्नी सुबह मिले मृत, रिश्तेदार मिला जिंदा

कमरे में नीबूं, पानी का लोटा, अगरबत्ती, काली डोरी, मोली और परात में सिंदूर पड़ा था।

पाली। पाली शहर स्थित शहीद नगर स्थित एक घर में सुबह 8 बजे दंपती के शव मिले हैं। सीओ सिटी देरावर सिंह सोडा ने बताया कि शहर के शहीद नगर कॉलोनी स्थित मकान के कमरे में घेवरदास पुत्र लक्ष्मी दास और उनकी पत्नी इंद्रा देवी मृत मिले। अंगीठी के धुआं से दम घुटने के कारण मौत की आशंका है। परिवार ने मौत के कारण की जांच की मांग की है। जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से यह खुलासा हो गया कि दम्पती की मौत अंगेठी जलाकर दम घुटने से हुई है। मृतक के बेटे प्रकाश ने बताया कि मम्मी-पापा को मैंने सुबह 8 बजे कॉल किया। कई कॉल करने पर भी फोन नहीं उठाया तो मैं घर पहुंचा। मैं उसी इलाके में दूसरे मकान में रहता हूं। सुबह 8 बजे घर पहुंचकर मैंने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। ऊपर जाकर दूसरा दरवाजा खटखटाया। उसी कमरे में रिश्तेदारी में मामा लगने वाले सुंदरदास भी सो रहा था। उन्होंने दरवाजा खोला। मम्मी-पापा को जगाया लेकिन वे अचेत थे, मैंने मामा को उठाया। उन्हें बताया कि मम्मी पापा जाग नहीं रहे हैं तो वे बोले कि दोनों सो रहे होंगे। दोनों को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रकाश ने बताया कि पुलिस का कहना है कि कमरे में सिगड़ी जलाकर सोये थे, उसी के धुआं से मौत होने की आशंका है, लेकिन उसी कमरे में मामा थे। उन्हें कुछ भी नहीं हुआ। 

कमरे में तंत्र-मंत्र का सामान मिला
प्रकाश ने बताया कि कमरे में मम्मी-पापा और मामा सोये थे। कमरे में तंत्र-मंत्र का सामान मिला। पड़ोसी उम्मेदराम ने बताया कि सुबह घेवरदास का बेटा प्रकाश आया था। उसने गेट खुलवाने के लिए खटखटाया, लेकिन रिश्तेदार ने गेट नहीं खोला। तब प्रकाश मकान की छत पर गया और लोहे का जाल हटाने की कोशिश की तब रिश्तेदार ने गेट खोला। अंदर तीन लोग थे। घेवरदास और इंद्रा मृत हालत में मिले। रिश्तेदार घबराया हुआ था। कमरे में नीबूं, पानी का लोटा, अगरबत्ती, काली डोरी, मोली और परात में सिंदूर पड़ा था। पुलिस ने सुंदरदास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
महानिदेशक पुलिस  उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त पुलिस कर्मियों और उनके...
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी
अगले सप्ताह शुरू होगा कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान, राज्य स्तर पर निकलेगी रैलियां
भाजपा ने 'फर्जी वोटर्स से इश्क है' नाम से जारी किया पोस्टर, आप पर लगाए नकली वोट बनाने के आरोप