Pratapgarh Women Naked Parade: आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पति समेत 7 गिरफ्तार, सीएम ने किया 10 लाख की आर्थिक मदद का एलान

सीएम बोले- सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं

Pratapgarh Women Naked Parade: आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पति समेत 7 गिरफ्तार, सीएम ने किया 10 लाख की आर्थिक मदद का एलान

मामले में पति समेत 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में पति समेत 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने 10 लाख की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। साथ ही नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है। मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

ये है मामला
प्रतापगढ़ में एक आदिवासी महिला को उसके पति ने निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया। शुक्रवार शाम को इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम पारसोला क्षेत्र के चरीपाड़ा गांव का है। सूत्रों के अनुसार चरित्र संदेह को लेकर कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। वहीं सीएम गहलोत ने भी पुलिस महानिदेशक को मौके पर भेजने और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने ने कहा था कि सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है।

सीएम गहलोत ने की पीड़िता से मुलाकात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज के अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए भीलवाड़ा से धरियावाद जाकर पीड़ित महिला से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया। उनका गंगापुर सिटी का कार्यक्रम 4 सितंबर को होगा।

राहुल गांधी कब आएंगे धरियावद? : गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में अब महिलाओं पर अमानवीयता की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। धरियावद में एक नारी को निर्वस्त्र कर पीटा गया है, जिसका वीडियो वायरल है, लेकिन महिला सुरक्षा पर बड़े-बड़े दावे करने वाले गहलोत जी जाने किस राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं? दो दिन बीत गए पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं बनाई है! कांग्रेस का पाखंड भी अब निर्वस्त्र हो गया है। कहां है राहुल गांधी? कब आएंगे धरियावद? कब मांगेंगे अशोक गहलोत से इस्तीफा और करेंगे राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग?


आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है: वसुंधरा राजे
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा कि प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस सरकार की है। मुख्यमंत्री जी - आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी कांग्रेस सरकार को सुनाई नहीं देतीं?

Read More हिस्ट्रीशीटर की पुलिस पर फायरिंग मुठभेड़ में पैर में लगी गोली : पुलिस को गच्चा देकर हुआ था फरार, खंडहर में मिला



जेपी नड्डा बोले- सरकार पूरी तरह से अनुपस्थित
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। उन्होंने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए लिखा कि राजस्थान में सरकार पूरी तरह से अनुपस्थित है। सीएम और मंत्री गुट की लड़ाईयों को खत्म करने में व्यस्त हैं। राज्य में महिला सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। महिलाओं के खिलाफ हर दिन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव...
Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया