नहीं रुक रहे भालू के हमले, हमले में संत घायल, जयपुर रैफर

नहीं रुक रहे भालू के हमले, हमले में संत घायल, जयपुर रैफर

जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा के नजदीक स्थित दादूपंथी समाज की छतरी जमात आश्रम में बीती देर रात एक भालू ने दादूपंथी संत पर हमला कर दिया।

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा के नजदीक स्थित दादूपंथी समाज की छतरी जमात आश्रम में बीती देर रात एक भालू ने दादूपंथी संत पर हमला कर दिया। भालू के हमले में 70 वर्षीय संत हितेश्वनान्द बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।

स्थानीय निवासी सत्यनारायण के मुताबिक संत हितेश्वनान्द पिछले 15 सालों से भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात के आश्रम पर रह रहे है। बीती रात आश्रम की लाइट खराब होने के चलते संत आश्रम पर बनी छतरी में सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े दस -ग्यारह बजे अचानक एक भालू रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आश्रम में आ गया और छतरी में सो रहे संत हितेश्वनान्द पर हमला कर दिया। भालू के हमले में संत बुरी तरह से घायल हो गया । भालू द्वारा हमला करने पर संत के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला कमल शर्मा और दिनेश स्वामी मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर भालू को भगाया। भालू के हमले में संत के हाथ पैर और सिर में गहरी चोट आई है। मौके पर पहुंचे दोनों पड़ोसियों ने संत को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से संत की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।

गौरतलब है कि विगत तीन दिन में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है। दो दिन पूर्व भी एक भालू ने जिला मुख्यालय के निमली रोड पर जिला अस्पताल के पीछे निमली खुर्द निवासी 50 वर्षिय पप्पू लाल योगी पर हमला कर घायल कर दिया था। पप्पू लाल अपनी नौकरी कर पैदल अपने घर जा रहा था। भालू के हमले में पप्पू लाल भी बुरी तरह घायल हो गया था। जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया था। पप्पू लाल योगी का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है, बीती रात भालू ने संत हितेश्वनान्द पर हमला कर घायल कर दिया। संत को भी प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है। जिला मुख्यालय पर बढ़ते भालू के हमलों से अब स्थानीय लोगो मे भय व्याप्त होने लगा है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर