50 लाख रुपए के लिए किया था बच्चे का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

सीकर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई

50 लाख रुपए के लिए किया था बच्चे का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी सुनील कुमार पुत्र शुभकरण गढ़वाल निवासी गुमाना का बास एवं आनंदपाल पुत्र बाबूलाल निवासी गुमाना का बास ने बालक का अपहरण 50 लाख रुपयों के लिए किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील पालक के पिता के स्कूल में ही पढ़ाई किया करता था बाद में वह स्कूल छोड़ चुका था।

सीकर। पी एस स्कूल के पास से बालक का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बालक गुन्नू हुड्डा का मंगलवार को अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि आरोपी सुनील कुमार पुत्र शुभकरण गढ़वाल निवासी गुमाना का बास एवं आनंदपाल पुत्र बाबूलाल निवासी गुमाना का बास ने बालक का अपहरण 50 लाख रुपयों के लिए किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील पालक के पिता के स्कूल में ही पढ़ाई किया करता था बाद में वह स्कूल छोड़ चुका था। अपहरण से पूर्व दोनों आरोपियों ने 29 सितंबर को बोलेरो गाड़ी नेछवा इलाके से चुराई थी और दो दिन तक रेकी की थी बाद में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं। अपहरण के इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देशन में शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य टीमें लगातार दबिश देकर फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

पुलिसिया अंदाज में एसपी ने बनाई थी योजना: पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की कारगर और त्वरित कार्रवाई के चलते इस घटनाक्रम को विराम मिला। उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में शेखावाटी अंचल में पूर्णत: नाकाबंदी के साथ ही सीसीटीवी फुटेज पर सतत निगरानी की गई। इस नेतृत्व दल में शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा की कड़ी मेहनत और जिम्मेदारी भी रंग लाई। घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपहरण की सूचना मिलते ही डिप्टी वीरेंद्र शर्मा द्वारा मोर्चा संभालते हुए त्वरित गति और रणनीतिक रूप से आरोपियों का लगातार पीछा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई और अपहृत बालक को सही सलामत घर पहुंचाया। इस मामले के त्वरित निपटारे से सीकर पुलिस का कद आमजन में और बढ़ गया। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई

अपहरण के इस घटनाक्रम को नाकाम करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आई जी सहित पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस प्रशासन को सामूहिक रूप से बधाई दी और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिजनों से दूरभाष पर वार्ता की और अपहृत बालक धीरीश से मिलने की इच्छा जाहिर की। 

Read More वायदा बाजार की नर्मी के असर से सोना और चांदी दो सौ रुपए सस्ते 

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - अब धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर नहीं पसरेगा अंधेरा,  डिवाइडर में भी लगवा दी गई रोड लाइटें असर खबर का - अब धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर नहीं पसरेगा अंधेरा, डिवाइडर में भी लगवा दी गई रोड लाइटें
केडीए ने इस सड़क की मरम्मत व डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करवाया।
आदित्य धर की नई फिल्म असली पाकिस्तान की कहानी पर आधारित
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्रवाई, सरस और कृष्णा के नकली घी बेचते हुए पकड़ा
भारत यात्रा पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री : राहुल गांधी ने क्रिस्टोफर से की मुलाकात, दोनों नेताओं ने आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर की चर्चा 
बम्बोरा से नौगांव सड़क परियोजना : निर्धारित समय में नहीं हो सका अवार्ड जारी, अब भूमि अवाप्ति की अवधि एक साल बढ़ी
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो से किया अपना पहला एक्टिंग डेब्यू
इजरायल ने गाजा पर किए हवाई हमले : युद्ध विराम के बाद हिंसक वृद्धि, कई इलाकों में हुए विस्फोट