50 लाख रुपए के लिए किया था बच्चे का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

सीकर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई

50 लाख रुपए के लिए किया था बच्चे का अपहरण, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी सुनील कुमार पुत्र शुभकरण गढ़वाल निवासी गुमाना का बास एवं आनंदपाल पुत्र बाबूलाल निवासी गुमाना का बास ने बालक का अपहरण 50 लाख रुपयों के लिए किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील पालक के पिता के स्कूल में ही पढ़ाई किया करता था बाद में वह स्कूल छोड़ चुका था।

सीकर। पी एस स्कूल के पास से बालक का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बालक गुन्नू हुड्डा का मंगलवार को अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि आरोपी सुनील कुमार पुत्र शुभकरण गढ़वाल निवासी गुमाना का बास एवं आनंदपाल पुत्र बाबूलाल निवासी गुमाना का बास ने बालक का अपहरण 50 लाख रुपयों के लिए किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील पालक के पिता के स्कूल में ही पढ़ाई किया करता था बाद में वह स्कूल छोड़ चुका था। अपहरण से पूर्व दोनों आरोपियों ने 29 सितंबर को बोलेरो गाड़ी नेछवा इलाके से चुराई थी और दो दिन तक रेकी की थी बाद में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं। अपहरण के इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देशन में शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य टीमें लगातार दबिश देकर फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

पुलिसिया अंदाज में एसपी ने बनाई थी योजना: पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की कारगर और त्वरित कार्रवाई के चलते इस घटनाक्रम को विराम मिला। उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में शेखावाटी अंचल में पूर्णत: नाकाबंदी के साथ ही सीसीटीवी फुटेज पर सतत निगरानी की गई। इस नेतृत्व दल में शहर डिप्टी वीरेंद्र शर्मा की कड़ी मेहनत और जिम्मेदारी भी रंग लाई। घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपहरण की सूचना मिलते ही डिप्टी वीरेंद्र शर्मा द्वारा मोर्चा संभालते हुए त्वरित गति और रणनीतिक रूप से आरोपियों का लगातार पीछा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई और अपहृत बालक को सही सलामत घर पहुंचाया। इस मामले के त्वरित निपटारे से सीकर पुलिस का कद आमजन में और बढ़ गया। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई

अपहरण के इस घटनाक्रम को नाकाम करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आई जी सहित पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस प्रशासन को सामूहिक रूप से बधाई दी और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिजनों से दूरभाष पर वार्ता की और अपहृत बालक धीरीश से मिलने की इच्छा जाहिर की। 

Read More सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों से हो वसूली : गौतम कुमार दक

Post Comment

Comment List

Latest News

स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी
अब फर्जी वोटरों की पहचान करना होगा आसान, चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड करेगा लिंक
राज्यसभा में पेश की देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति की तस्वीर, विपक्ष का दावा- देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थिति पहले से खराब
एस बी आई के होम लोन ग्राहक के निधन के बाद पत्नी को दिया एक करोड़ का क्लेम चेक, मृतक का एसबीआई बैंक में था आवास ऋण खाता
2 दिन नहीं बनेंगे जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सर्टिफिकेट, पहचान पोर्टल 20 व 21 मार्च को रहेगा बंद
भगवान ऋषभदेव जयंती पर विद्यालयों में होंगे विशेष आयोजन, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 
पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार