पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार

तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी

पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क करने में सतर्कता बरतें और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

जयपुर। जिले की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। चौमूं थाना और डीएसटी पश्चिम की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, 11 एटीएम कार्ड, दो चेक बुक और एक बैंक पासबुक बरामद की गई है।

फेसबुक के जरिए ठगी, लाखों रुपये हड़पे
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 11 मार्च 2025 को चौमूं थाने में एक साइबर ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। पीड़ित ने बताया कि चार महीने पहले उसका संपर्क फेसबुक पर सुरेश नामक व्यक्ति से हुआ था। आरोपी ने पीड़ित को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद, 23 फरवरी 2025 को आरोपी ने पैसों की मांग की, और पीड़ित ने 1.91 लाख रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। बैंक खातों की छानबीन और तकनीकी जांच के बाद तीनों आरोपियों—धारा सिंह, सुरेश नालिया और रमेश चौधरी की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी पहले भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में संलिप्त रहे हैं और संगठित साइबर अपराधी गिरोह का हिस्सा हैं।

पुलिस की अपील: सतर्क रहें
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क करने में सतर्कता बरतें और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। मामले की आगे की जांच जारी है।

Read More एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर बवाल : पुलिस और किसानों के बीच झड़प, लाठीचार्ज मेंं विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल  

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत