पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार

तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी

पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क करने में सतर्कता बरतें और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

जयपुर। जिले की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। चौमूं थाना और डीएसटी पश्चिम की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, 11 एटीएम कार्ड, दो चेक बुक और एक बैंक पासबुक बरामद की गई है।

फेसबुक के जरिए ठगी, लाखों रुपये हड़पे
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 11 मार्च 2025 को चौमूं थाने में एक साइबर ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। पीड़ित ने बताया कि चार महीने पहले उसका संपर्क फेसबुक पर सुरेश नामक व्यक्ति से हुआ था। आरोपी ने पीड़ित को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद, 23 फरवरी 2025 को आरोपी ने पैसों की मांग की, और पीड़ित ने 1.91 लाख रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। बैंक खातों की छानबीन और तकनीकी जांच के बाद तीनों आरोपियों—धारा सिंह, सुरेश नालिया और रमेश चौधरी की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी पहले भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में संलिप्त रहे हैं और संगठित साइबर अपराधी गिरोह का हिस्सा हैं।

पुलिस की अपील: सतर्क रहें
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क करने में सतर्कता बरतें और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। मामले की आगे की जांच जारी है।

Read More एपीके फाइल भेजकर सेंध लगा रहे साइबर ठग, यूजर्स को एज्यूकेट और जागरुक करने के अलावा कोई रास्ता नहीं

Post Comment

Comment List

Latest News

4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे बरामद 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे बरामद
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के पटवारी हल्का चक नम्बर 3 के पटवारी तुलाराम को एक...
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी से की बात, कहा- अमेरिका इस कठिन घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है
हिट एण्ड रन : कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को उड़ाया, बच्ची की हालत नाजुक
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट, आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए : जूली
हमलावरों के साथ साथ साजिश रचने वालों को भी जल्द दिया जायेगा मुंहतोड़ जवाब : राजनाथ
बीएसएनएल के ग्राहक सेवा माह के अंतर्गत विशेष शिविर कल लगेगा, तकनीकी और वित्त अधिकारियों की एक टीम रहेगी उपस्थित 
नवगठित 25 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रशासक नियुक्त, वार्ड पंच अब नगर पालिका के वार्ड सदस्य के रूप में करेंगे कार्य