रीट 2024 : 24 या 25 मार्च को जारी होगी आंसर शीट, अप्रैल में आएगा परिणाम
अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा परिणाम
रीट 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। परीक्षा की आंसर-की 24 या 25 मार्च को जारी की जाएगी
जयपुर। रीट 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। परीक्षा की आंसर-की 24 या 25 मार्च को जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को सात से पंद्रह दिनों का समय आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दिया जाएगा। बोर्ड प्रशासन के अनुसार, ओएमआर शीट की स्कैनिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अंतिम चरण में है। रीट 2024 की ओएमआर शीट अपलोड करने का कार्य लमसम पूरा हो चुका है, और शेष काम भी अगले दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। स्कैनिंग के बाद उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। यदि किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति होती है, तो अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
बोर्ड प्रशासन का कहना है कि आंसर-की जारी होने के बाद परिणाम की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। संभावना है कि रीट 2024 का परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम के बाद चयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और योग्य अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।
Comment List