PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सांवली कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को सीकर में सांवली कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डोटासरा ने इस दौरान अस्पताल के वार्ड में मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर परेशानियों के बारे में जाना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीकर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को सीकर में सांवली कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डोटासरा ने इस दौरान अस्पताल के वार्ड में मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर परेशानियों के बारे में जाना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इससे पहले डोटासरा कोरोना इंतजाम को लेकर सीकर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के साथ बैठक में भी शामिल हुए और सीकर जिले में कोरोना के नियंत्रण को लेकर विचार विमर्श किया गया।
Comment List