शुद्ध खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अभियान

अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

शुद्ध खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अभियान

सीकर। जिलेवासियों को शुद्ध व मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 10 जून से शुरू होगा। शुक्रवार से जिलेभर में शुरू होने वाले इस अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

 सीकर। जिलेवासियों को शुद्ध व मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 10 जून से शुरू होगा। शुक्रवार से जिलेभर में शुरू होने वाले इस अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई को लेकर रणनीति बनाई गई और राज्य सरकार व निदेशालय स्तर से मिले निर्देशानुसार कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। बैठक में अभियान को सफल बनाने चर्चा की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व अन्य दूग्ध उत्पादों की जांच की जाएगी।

वहीं आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसाले व बांट एवं माप की जांच की जाएगी। जांच दल जिला कलेक्टर के निर्देशन में कार्रवाई करेगा, जिसमें एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, विधि माप विज्ञान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक, डेयरी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अभियान के दौरान मेडिकल स्टोर्स की भी जांच की जाएगी।सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत नशीली दवाइयों के अवैध क्रय विक्रय को रोकने के लिए चिन्हित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जाएगा। नकली व अवमानक औषधियों के संबंध में चिन्हित स्टोर्स के निरीक्षण एवं नमूने लिए जाएगे। वहीं आपत्तिजनक विज्ञापन एवं चमत्कारी औषधियों के प्रकरण से संबंधित के विरूद्व एफआईआर दर्ज की जाएगी।

वहीं नशीली व नकली औषधियों का अवैध व्यापार पाए जाने पर औषधि अनुज्ञापत्र निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।  बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूण्ड, जिला रसद अधिकारी मुनेष कुमारी, सहायक औषधि नियंत्रक मनोज टोंगरा, डीसीओ ताराचंद फगेडिया, गजानंद, बलदेव चौधरी, डेयरी विभाग के मुकेश कुमार, शिक्षा विभाग के लालचंद, आईसीडीएस विभाग की उप निदेशक सुमन पारीक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों तथा व्यापर संघ प्रेम प्रकाश सैनी, रामप्रसाद मिश्रा, संजीव नेहरा, महावीर चौधरी व उपभोगता समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सिखवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, मदन बाजिया व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Read More विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए वासुदेव देवनानी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के नेताओं के साथ करेंगे बातचीत

Post Comment

Comment List

Latest News

ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद
पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज देख आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत 
स्मैक तस्करी के आरोपी दोषी करार : कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष की जेल की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगाया
डॉ. मामासाहेब जगदाले का 122वां जयंती समारोह, बागडे ने कहा- समाज और राष्ट्र के लिए जो कार्य करते हैं वही महान होते हैं
गणेश मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : लोगों ने दिए विवाह के निमंत्रण-पत्र, भक्तों ने आरती में लिया हिस्सा