शुद्ध खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अभियान

अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

शुद्ध खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अभियान

सीकर। जिलेवासियों को शुद्ध व मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 10 जून से शुरू होगा। शुक्रवार से जिलेभर में शुरू होने वाले इस अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

 सीकर। जिलेवासियों को शुद्ध व मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 10 जून से शुरू होगा। शुक्रवार से जिलेभर में शुरू होने वाले इस अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई को लेकर रणनीति बनाई गई और राज्य सरकार व निदेशालय स्तर से मिले निर्देशानुसार कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। बैठक में अभियान को सफल बनाने चर्चा की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व अन्य दूग्ध उत्पादों की जांच की जाएगी।

वहीं आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसाले व बांट एवं माप की जांच की जाएगी। जांच दल जिला कलेक्टर के निर्देशन में कार्रवाई करेगा, जिसमें एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, विधि माप विज्ञान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक, डेयरी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अभियान के दौरान मेडिकल स्टोर्स की भी जांच की जाएगी।सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत नशीली दवाइयों के अवैध क्रय विक्रय को रोकने के लिए चिन्हित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जाएगा। नकली व अवमानक औषधियों के संबंध में चिन्हित स्टोर्स के निरीक्षण एवं नमूने लिए जाएगे। वहीं आपत्तिजनक विज्ञापन एवं चमत्कारी औषधियों के प्रकरण से संबंधित के विरूद्व एफआईआर दर्ज की जाएगी।

वहीं नशीली व नकली औषधियों का अवैध व्यापार पाए जाने पर औषधि अनुज्ञापत्र निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।  बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूण्ड, जिला रसद अधिकारी मुनेष कुमारी, सहायक औषधि नियंत्रक मनोज टोंगरा, डीसीओ ताराचंद फगेडिया, गजानंद, बलदेव चौधरी, डेयरी विभाग के मुकेश कुमार, शिक्षा विभाग के लालचंद, आईसीडीएस विभाग की उप निदेशक सुमन पारीक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों तथा व्यापर संघ प्रेम प्रकाश सैनी, रामप्रसाद मिश्रा, संजीव नेहरा, महावीर चौधरी व उपभोगता समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सिखवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, मदन बाजिया व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Read More दिल्ली महारैली तैयारियों को लेकर जयपुर कांग्रेस की बैठक कल पीसीसी मुख्यालय पर बैठक

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम...
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग