बदमाशों ने किया कोचिंग संचालक के बेटे का अपहरण, पुलिस ने 9 घंटे में किया दस्तयाब 

बिना नंबर की बोलेरो में आए बदमाश

 बदमाशों ने किया कोचिंग संचालक के बेटे का अपहरण, पुलिस ने 9 घंटे में किया दस्तयाब 

गन्नू घर से अपने नाना के साथ स्कूल जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई बोलेरो में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने स्कूटी को धक्का मारा और बच्चे को खींचकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

जयपुर/सीकर। सीकर शहर के उद्योग नगर थानाक्षेत्र में नवलगढ़ रोड स्थित सैनिक डिफेंस स्कूल के पास अपने नाना के साथ स्कूटी पर जा रहे आठ साल के बच्चे का दिनदहाड़े बोलेरो में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने स्कूटी सवार नाना को टक्कर मारकर गिरा दिया और बच्चे को लेकर नीम का थाना की तरफ भाग गए। बदमाशों की बोलेरो बिना नंबर की थी। सूचना पर पुलिस ने जिलेभर के संदिग्ध रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा। पुलिस टीम बदमाशों की लगातार तलाश करती रही और बच्चे को नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद झुंझुनूं के गुढ़ा थाना इलाके में भाटीवाड़ गांव में नदी के पास से दस्तयाब कर लिया। अपहरण का शिकार हुआ धीरीश उर्फ गन्नू हुड्डा (8) कोचिंग संचालक महावीर का बेटा है। पुलिस ने बताया कि गन्नू घर से अपने नाना के साथ स्कूल जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई बोलेरो में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने स्कूटी को धक्का मारा और बच्चे को खींचकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। वारदत की जानकारी मिलते ही सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है। बदमाशों की तलाश के लिए सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में भी नाकाबंदी की गई। उधर, सामाजिक संगठनों ने बदमाशों के पकड़े न जाने पर सीकर बंद का आह्वान किया था। 

पहले से घात लगाए थे 

बच्चे के पिता महावीर हुड्डा के अनुसार उनका बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है। वह सुबह पौने आठ बजे अपने नाना जैसाराम के साथ स्कूटी से अपने नवजीवन स्कूल जा रहा था। स्कूल के करीब ही पहले से एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। नाना स्कूटी लेकर आगे गए तो बदमाशों ने बोलेरो स्कूटी के आगे लगा दी और नाना जैसाराम से गाड़ी सही से नहीं चलाने की बात कही। झगड़े के दौरान बदमाश अचानक बच्चे को बोलेरो में डाल कर ले गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी
अब फर्जी वोटरों की पहचान करना होगा आसान, चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड करेगा लिंक
राज्यसभा में पेश की देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति की तस्वीर, विपक्ष का दावा- देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थिति पहले से खराब
एस बी आई के होम लोन ग्राहक के निधन के बाद पत्नी को दिया एक करोड़ का क्लेम चेक, मृतक का एसबीआई बैंक में था आवास ऋण खाता
2 दिन नहीं बनेंगे जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सर्टिफिकेट, पहचान पोर्टल 20 व 21 मार्च को रहेगा बंद
भगवान ऋषभदेव जयंती पर विद्यालयों में होंगे विशेष आयोजन, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 
पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार