रेप के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत : कलक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे, जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव व कलक्टर मंजू चौधरी राजियासर पहुंचे
पेट में दर्द होने पर पुलिस उसे देर रात सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया।
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाने में शनिवार को पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव व कलक्टर मंजू चौधरी राजियासर पहुंचे और थाने का निरीक्षण कर घटना की जानकरी ली। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के बिरधवाल निवासी मोहन सिंह (26) पुत्र गोमद सिंह को पुलिस ने शुक्रवार सुबह रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था। रात में आरोपी की तबीयत बिगड़ गई।
पेट में दर्द होने पर पुलिस उसे देर रात सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया। पुलिस ने देर रात आरोपी को थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया। अल सुबह आरोपी की फिर तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसे राजियासर के राजकीय चिकित्सालय लेकर गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
Comment List