युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस के साथ मारपीट 

पुलिस प्रशासन परिजनों की ओर से दी जाने वाली हर रिपोर्ट पर कार्रवाई को तैयार

युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस के साथ मारपीट 

इधर सुबह 10 बजे बाद महिलाएं आक्रोशित हो गई, जिन्होंने दूनी थाने के हेडकांस्टेबल समेत पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर डाली।

देवली। देवली उपखंड के राजमहल गांव में बुधवार रात एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कुचलने से मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक व मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव के साथ ही रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। समझाइश करने गए पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों की ने मारपीट की तथा पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन को वापस लौटना पड़ा। इससे पहले स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर, उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर ने ग्रामीणों से  समझाइश की, लेकिन ग्रामीण मृतक के परिजन को बड़ी आर्थिक सहायता दिलाने, सरकारी नौकरी देने और दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे, जबकि पुलिस प्रशासन परिजनों की ओर से दी जाने वाली हर रिपोर्ट पर कार्रवाई को तैयार है। इसके बावजूद समझौता वार्ता सफल नहीं हुई। इधर सुबह 10 बजे बाद महिलाएं आक्रोशित हो गई, जिन्होंने दूनी थाने के हेडकांस्टेबल समेत पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर डाली।

इसी तरह दूसरी तरफ एक सहायक उप निरीक्षक को भी ग्रामीणों ने बंदी बनाने की कोशिश की। लेकिन देवली प्रधान बनवारी लाल जाट ने इसका विरोध किया और सहायक उप निरीक्षक को सुरक्षित निकाला। गौरतलब है कि बुधवार रात राजमहल निवासी पप्पू गुर्जर उम्र 30 वर्ष पुत्र कजोड़ गुर्जर निवासी राजमहल की वनपाल नाका राजमहल के समीप बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने के बाद मौत हो गई थी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार विवाद की वजह बजरी एवं पैसे के आपसी लेनदेन से जुड़ा विषय बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने शव को बर्फ पर रखा हुआ है तथा राजमहल में रास्ता जाम कर धरने पर बैठे हुए ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए एवं आश्रित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ आरोपित चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जानी चाहिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा