युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस के साथ मारपीट 

पुलिस प्रशासन परिजनों की ओर से दी जाने वाली हर रिपोर्ट पर कार्रवाई को तैयार

युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस के साथ मारपीट 

इधर सुबह 10 बजे बाद महिलाएं आक्रोशित हो गई, जिन्होंने दूनी थाने के हेडकांस्टेबल समेत पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर डाली।

देवली। देवली उपखंड के राजमहल गांव में बुधवार रात एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कुचलने से मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक व मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव के साथ ही रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। समझाइश करने गए पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों की ने मारपीट की तथा पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन को वापस लौटना पड़ा। इससे पहले स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर, उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर ने ग्रामीणों से  समझाइश की, लेकिन ग्रामीण मृतक के परिजन को बड़ी आर्थिक सहायता दिलाने, सरकारी नौकरी देने और दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे, जबकि पुलिस प्रशासन परिजनों की ओर से दी जाने वाली हर रिपोर्ट पर कार्रवाई को तैयार है। इसके बावजूद समझौता वार्ता सफल नहीं हुई। इधर सुबह 10 बजे बाद महिलाएं आक्रोशित हो गई, जिन्होंने दूनी थाने के हेडकांस्टेबल समेत पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर डाली।

इसी तरह दूसरी तरफ एक सहायक उप निरीक्षक को भी ग्रामीणों ने बंदी बनाने की कोशिश की। लेकिन देवली प्रधान बनवारी लाल जाट ने इसका विरोध किया और सहायक उप निरीक्षक को सुरक्षित निकाला। गौरतलब है कि बुधवार रात राजमहल निवासी पप्पू गुर्जर उम्र 30 वर्ष पुत्र कजोड़ गुर्जर निवासी राजमहल की वनपाल नाका राजमहल के समीप बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने के बाद मौत हो गई थी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार विवाद की वजह बजरी एवं पैसे के आपसी लेनदेन से जुड़ा विषय बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने शव को बर्फ पर रखा हुआ है तथा राजमहल में रास्ता जाम कर धरने पर बैठे हुए ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए एवं आश्रित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ आरोपित चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जानी चाहिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह