भाई-बहन के साथ मारपीट कर जूतों की माला पहनाई

वीडियो वायरल होने पर पुलिस कार्रवाई में जुटी

भाई-बहन के साथ मारपीट कर जूतों की माला पहनाई

दोनों भाई- बहन क्षेत्र के रिण्डल्या बुजुर्ग निवासी नोरती लाल के बुलावे पर वहां गए। जहां पर नोरती लाल व उसके परिवार जनों ने उसके कालू व उसकी मीरा देवी के साथ गंभीर मारपीट की तथा उनका अपहरण कर लिया गया।

टोडारायसिंह। टोडारायसिंह थाना इलाके के पंचायत मुंडिया कलां के मोग्यां की ढाणी गांव से बुलावे पर मालपुरा थाना क्षेत्र के रिण्डल्या बुजुर्ग गांव गए एक भाई-बहन के साथ मारपीट कर जूतों की माला पहनाने तथा चिमटे से दागने का वीडियो जहां सामने आया है। वहीं पीड़ित पिता मोजाराम मोग्या ने थाना पुलिस लाम्बाहरसिंह को अपहरण और मारपीट की रिपोर्ट पेश की है। मुण्डिया कला की मोग्या ढाणी निवासी मोजाराम मोग्या ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है, कि 7 नवंबर को उसका पुत्र व पुत्री मालपुरा थाना क्षेत्र के रिण्डल्या बुजुर्ग निवासी नोरती लाल के बुलावे पर वहां गए। जहां पर नोरती लाल व उसके परिवार जनों ने उसके कालू व उसकी मीरा देवी के साथ गंभीर मारपीट की तथा उनका अपहरण कर लिया गया। 

पीड़ित पिता ने बताया कि घटना के बाद से उसके बेटे का मोबाइल बंद आ रहा है। ऐसे में उसे नहीं पता कि उसके पुत्र पुत्री जिंदा भी है या नहीं। प्रकरण को लेकर मारपीट करने, जूतों की माला पहनाने, गर्म चिमटे से दागने तथा शराब के नाम पर मुत्र पिलाने का वीडियो सामने आया है। घटना को लेकर थाना पुलिस से संपर्क कर पुष्टि करनी चाही, लेकिन थानाधिकारी दातार सिंह ने फोन नहीं उठाया ऐसे में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी, बाकी थाना इलाके के मुंडिया कला निवासी मोजाराम पुत्र हरदेव मोंग्या ने पुलिस को रिपोर्ट पेश की है। लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान को मौके पर भेजा। जिन्होंने पीड़ित की पहचान कर उसे तलाश किया, पर वह अजमेर जिले के केकड़ी के पास तलवाड़िया गांव में मिला, उसे लाकर लाम्बाहरिसिंह थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की शुरु कर दी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पाटली नदी को पुनर्जीवित करने के लिए खर्च होंगे 6 करोड़ रुपए, विभाग ने शुरू किया काम  पाटली नदी को पुनर्जीवित करने के लिए खर्च होंगे 6 करोड़ रुपए, विभाग ने शुरू किया काम 
रामगंज मंडी की पाटली नदी, जो सालों से विलुप्त हो चुकी थी, अब पुनर्जीवित की जा रही है। इस कार्य...
जयपुर : अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू, भूतिया घर की कहानी मजेदार ट्विस्ट के साथ होगी पेश 
हर व्यक्ति का अधिकार है शिक्षा, सरकारी संस्थानों पर अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत : राहुल
खनिज नियमों में हुआ बदलाव, नई नीतियों का होगा क्रियान्वयन  
मेरे जेल जाने के बाद आने लगे लाखों रुपए के बिल, आप पार्टी की सरकार बनने पर पानी के गलत बिल करेंगे माफ : केजरीवाल
मदन राठौड़ का डोटासरा पर निशाना, कहा- इंग्लिश मीडियम के नाम पर कांग्रेस ने बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का किया काम
एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ने नववर्ष के पहले ही दिन की आत्महत्या?