बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से पप्पू गुर्जर की मौत मामला : नहीं बनी मांगों पर सहमति, शव के साथ परिजनों का धरना जारी

हेमराज गुर्जर टोंक समेत ने प्रशासन को अपनी ओर से 6 मांगे रखी

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से पप्पू गुर्जर की मौत मामला : नहीं बनी मांगों पर सहमति, शव के साथ परिजनों का धरना जारी

लेकिन ग्रामीण 50 के मुकाबले 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग पर अड़े रहे, जबकि उपखंड अधिकारी समेत ने इससे साफ इनकार कर दिया।  

देवली। राजमहल गांव में बुधवार रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत के शिकार बने पप्पू गुर्जर के शव को लेकर ग्रामीण शुक्रवार को भी बैठे रहे। पुलिस और प्रशासन की बीच हुई बातचीत बे नतीजा रही। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं परिजनों को सरकार के नियमों का हवाला देते यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया, लेकिन ग्रामीण आर्थिक पैकेज और ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस के साथ हुई हाथापाई को लेकर मुकदमे दर्ज नहीं करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान समाज के नरेंद्र गुर्जर, हेमराज गुर्जर टोंक समेत ने प्रशासन को अपनी ओर से 6 मांगे रखी।

इनमें सबसे प्रमुख मांग 50 लाख रुपए का आर्थिक पैकेज, हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार के परिजनों में से एक को सरकारी अथवा संविदा पर नौकरी देने, दूनी थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने एवं राजमहल क्षेत्र में बजरी के अवैध परिवहन पर पूर्णतया रोक की मांग की गई। इस पर देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण अगर बजरी खनन व परिवहन रोकने में सहयोग करेंगे तभी ऐसा संभव होगा। उपाधीक्षक ने बताया कि जल्द ही बजरी की नई एनओसी जारी होगी। 

-शव विद्यालय के बाहर रखा
गत तीन दिन से मृतक पप्पू गुर्जर का शव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल की दीवार के बाहर रखा है। लोग यहां धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को राजमहल निवासी पप्पू गुर्जर की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीण शव को लेकर बैठे हुए हैं।

मांग को पुलिस ने किया खारिज
गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से पुलिस के साथ की गई हाथापाई व मारपीट के प्रकरण में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं करने की ग्रामीणों की मांग को पुलिस के अधिकारियों ने खारिज कर दिया और कहा कि पुलिस किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान नहीं करेंगी, लेकिन जो दोषी है, उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। इस दौरान प्रशासन के साथ करीब पांच मांगों पर सहमति हो गई। लेकिन ग्रामीण 50 के मुकाबले 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग पर अड़े रहे, जबकि उपखंड अधिकारी समेत ने इससे साफ इनकार कर दिया।  

Read More सीएम ने मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ली बैठक : सीएम भजनलाल ने कहा- जनता के प्रति जवाबदेही, उसकी अपेक्षा पूरी करना ही प्राथमिकता

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प