कर्नल बैंसला को याद रखेगा समाज: विजय बैंसला

देवनारायण ट्रस्ट के तत्वावधान में शहीद स्मारक एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण समारोह का आयोजन

कर्नल बैंसला को याद रखेगा समाज: विजय बैंसला

निवाई। श्री देवधाम जोधपुरिया में शुक्रवार को श्री देवनारायण ट्रस्ट के तत्वावधान में शहीद स्मारक एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। स्व. बैंसला जी को समाज कभी भी नहीं भुल पाएगा।

निवाई। श्री देवधाम जोधपुरिया में शुक्रवार को श्री देवनारायण ट्रस्ट के तत्वावधान में शहीद स्मारक एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री देवनारायण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना, राजस्थान आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला, विधायक प्रशांत बैरवा, नगर निगम जयपुर महापौर मुनेश गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए 74 शहीदों के स्मारक एवं गुर्जर आरक्षण समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रतिमा का अनावरण किया गया। समारोह में संबोधित करते हुए आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि स्वर्गीय बैंसला जी ने समाज को नई दिशा दी है। स्व. बैंसला जी को समाज कभी भी नहीं भुल पाएगा।


उन्होंने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के विकास में भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि कर्नल साहब की मंशा थी की समाज में बेटों के समान ही बेटियों को भी शिक्षित बनाएं। जिससे शिक्षित समाज का गठन होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही प्रत्येक क्षेत्र में विकास संभव है। समारोह के मुख्य अतिथि अवाना ने कहा कि समाज को सरकार द्वारा 5 प्रतिशत आरक्षण मिला है वह कर्नल साहब की ही देन है। कर्नल साहब ने राजस्थान में आरक्षण की चिंगारी छेड़ी हैं जिससे समाज में एक नई क्रांति आई है एवं समाज एकजुट हुआ है। उन्होंने कहा कि आज बैंसला जी का मान महात्मा गांधी के समान है। जिन्होंने देश को नई दिशा दी थी। विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि स्वर्गीय बैसला जी की सोच सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाना देना रही है जिससे आने वाली पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य हो सके। उन्होंने कहा कि विजय बैंसला में भी उनके पिता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी के समान करंट एवं जोश है जिससे समाज को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैसला जी के बताए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि बैंसला जी ने कहा था कि जिस दिन मेरे समाज की बेटी कलक्टर बनेगी वह दिन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा। उनकी ही देन है जो आज समाज के बेटे बेटियों का आईएएस व आएएस में चयन हुआ हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरजन सिंह खाटरा ने देवधाम जोधपुरिया ट्रस्ट द्वारा किए गए विकास कार्यों की दी।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग