आक्रोशित लोगों ने फूंके ठेले, धान मंडी क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल
दो गुटों में संघर्ष, तलवार चली, युवक घायल
इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थिति को बिगड़ते देख तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।
उदयपुर। शहर के बीचोबीच स्थित धान मंडी क्षेत्र में स्थित तीज का चौक पर गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई। देखते ही देखते तलवारें लहराने लगी और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस हिंसक भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने चौक में खड़े ठेलों को आग के हवाले कर दिया, जिससे आग की तेज लपटें आसमान तक उठने लगीं।
इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थिति को बिगड़ते देख तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। सूचना मिलने पर एसपी समेत आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लेने के लिए मोर्चा संभाल लिया। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति और नहीं बिगड़े। फिलहाल इलाके में भारी तनाव बना हुआ है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। क्षेत्र के दुकानदारों और व्यापारियों में भय का माहौल है, वहीं प्रशासन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comment List