80 हजार रुपए की घूस लेते बीडीओ गिरफ्तार, नगर निगम का एक्सईएन 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
वह 3 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था
बांसवाड़ा की तलवाड़ा पंचायत में कार्यरत बीडीओ पूरणमल मीणा को एसीबी ने कमीशन के नाम पर वीडीओ बलराम से 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
उदयपुर। बांसवाड़ा की तलवाड़ा पंचायत में कार्यरत बीडीओ पूरणमल मीणा को एसीबी ने कमीशन के नाम पर वीडीओ बलराम से 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वह 3 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के अनुसार परिवादी वीडीओ ने बताया कि कूपड़ा ग्राम पंचायत निरीक्षण के दौरान यूसी व सीसी में कमियां बताकर बकाया भुगतान राशि 1.50 करोड़ रुपए भुगतान करने के बदले बीडीओ पूरणमल ने 2 प्रतिशत के हिसाब से तीन लाख रुपए की मांग की थी। सत्यापन के दौरान भी आरोपी विकास अधिकारी मीणा ने 70 हजार की राशि ली थी। सत्यापन पुष्टि होने के बाद गुरुवार को 80 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बीडीओ पूरणमल मीणा मूलत: अलवर जिले का रहने वाला है।
उदयपुर। एसीबी ने नगर निगम में एक्सईएन अवैस मोहम्मद को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी एक्सईएन उद्यानों के संरक्षण, संधारण एवं रखरखाव करने वाली फर्म के तीन माह से बकाया 7 लाख 87 हजार 924 रुपए के बिल को पारित करने की एवज में पहले 55 हजार रुपए मांग रहा था, लेकिन बाद में वह 50 हजार रुपए पर सहमत हो गया था। एसीबी को परिवादी भगवती मेहता शिकायत में बताया कि उसकी फर्म मैसर्स भगवती मेहता और ओम इंटरप्राइजेज के उद्यानों के संरक्षण, संधारण एवं रखरखाव के बिलों के भुगतान की एवज में नगर निगम के अधिशासी अभियंता अवैस मोहम्मद घूस मांग रहा है। सत्यापन के बाद नगर निगम में एक्सईएन अवैस मोहम्मद को परिवादी से 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया।

Comment List