कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ विश्व दिवस, वेदांता ने एआई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से बढ़ाई कार्मिकों की सुरक्षा

स्वास्थ्य एवं समुदाय सुरक्षा के भी कई कदम उठाए 

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ विश्व दिवस, वेदांता ने एआई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से बढ़ाई कार्मिकों की सुरक्षा

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य विश्व दिवस पर वेदांता लिमिटेड ने आधुनिक टेक्नोलॉजी से समर्थित पूर्वानुमानित एवं समावेशी सुरक्षा पहलों के माध्यम से सुरक्षोन्मुखी संस्कृति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की है। 

उदयपुर। कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य विश्व दिवस पर वेदांता लिमिटेड ने आधुनिक टेक्नोलॉजी से समर्थित पूर्वानुमानित एवं समावेशी सुरक्षा पहलों के माध्यम से सुरक्षोन्मुखी संस्कृति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की है। 

कंपनी ने औद्योगिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई आधुनिक तकनीकों जैसे आर्र्टिफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई)- उन्मुख मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्रोन्स, फटीक डिटेक्शन सिस्टम, स्मार्ट हेलमेट और टेली-रिमोट ऑपरेशन्स को तैनात किया है। कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) पर आधारित खनन वाहनों और लिफ्ट ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षण सिमुलेटर्स भी शुरू किए हैं, जो खनन और औद्योगिक सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं। कम्पनी की एआई पर आधारित निगरानी से सुरक्षा में 80 फीसदी सुधार और मानवीय त्रुटियों में कमी आई है। लाइव ऑडियो-विजुअल कनेक्टिविटी से युक्त स्मार्ट हेलमेट रियल-टाइम मार्गदर्शन और कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। 

इसी प्रकार फटीग डिटेक्शन तकनीक ड्राइवरों की थकान को पहचानकर दुर्घटनाएं रोकता है। स्मेल्टर्स में कम्प्यूटर विजन संचालन में बाधा होने पर संचालन को रोक देता है। सेरेमिक सेंसर्स भट्टी के भीतर तापमान बदलने पर निगरानी रखते हैं और ऑयल एवं गैस कारोबार में रिसाव की संभावना का पूर्वानुमान लगाते हैं।

कम्पनी ने अपने कार्मिकों की स्वास्थ्य एवं समुदाय सुरक्षा के भी कई कदम उठाए हैं। कर्मचारियों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और फिटनेस कार्यक्रम होते हैं। कम्पनी ने भारत के पहले पूर्ण महिला खदान बचाव दल की स्थापना की है। इसके अलावा स्थानीय समुदायों को समय-समय पर सड़क सुरक्षा, अग्निशमन और आत्मरक्षा के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। वेदांता का लक्ष्य एक सुरक्षित, स्वस्थ और भविष्य-तैयार कार्यस्थल बनाना है, जहां तकनीक और जागरूकता के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कंपनी जिंक, एल्युमिनियम, तेल-गैस और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में वैश्विक लीडर है और सुरक्षा मानकों को निरंतर उन्नत कर रही है।

Read More प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश