कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ विश्व दिवस, वेदांता ने एआई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से बढ़ाई कार्मिकों की सुरक्षा

स्वास्थ्य एवं समुदाय सुरक्षा के भी कई कदम उठाए 

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ विश्व दिवस, वेदांता ने एआई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से बढ़ाई कार्मिकों की सुरक्षा

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य विश्व दिवस पर वेदांता लिमिटेड ने आधुनिक टेक्नोलॉजी से समर्थित पूर्वानुमानित एवं समावेशी सुरक्षा पहलों के माध्यम से सुरक्षोन्मुखी संस्कृति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की है। 

उदयपुर। कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य विश्व दिवस पर वेदांता लिमिटेड ने आधुनिक टेक्नोलॉजी से समर्थित पूर्वानुमानित एवं समावेशी सुरक्षा पहलों के माध्यम से सुरक्षोन्मुखी संस्कृति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की है। 

कंपनी ने औद्योगिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई आधुनिक तकनीकों जैसे आर्र्टिफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई)- उन्मुख मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्रोन्स, फटीक डिटेक्शन सिस्टम, स्मार्ट हेलमेट और टेली-रिमोट ऑपरेशन्स को तैनात किया है। कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) पर आधारित खनन वाहनों और लिफ्ट ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षण सिमुलेटर्स भी शुरू किए हैं, जो खनन और औद्योगिक सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं। कम्पनी की एआई पर आधारित निगरानी से सुरक्षा में 80 फीसदी सुधार और मानवीय त्रुटियों में कमी आई है। लाइव ऑडियो-विजुअल कनेक्टिविटी से युक्त स्मार्ट हेलमेट रियल-टाइम मार्गदर्शन और कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। 

इसी प्रकार फटीग डिटेक्शन तकनीक ड्राइवरों की थकान को पहचानकर दुर्घटनाएं रोकता है। स्मेल्टर्स में कम्प्यूटर विजन संचालन में बाधा होने पर संचालन को रोक देता है। सेरेमिक सेंसर्स भट्टी के भीतर तापमान बदलने पर निगरानी रखते हैं और ऑयल एवं गैस कारोबार में रिसाव की संभावना का पूर्वानुमान लगाते हैं।

कम्पनी ने अपने कार्मिकों की स्वास्थ्य एवं समुदाय सुरक्षा के भी कई कदम उठाए हैं। कर्मचारियों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और फिटनेस कार्यक्रम होते हैं। कम्पनी ने भारत के पहले पूर्ण महिला खदान बचाव दल की स्थापना की है। इसके अलावा स्थानीय समुदायों को समय-समय पर सड़क सुरक्षा, अग्निशमन और आत्मरक्षा के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। वेदांता का लक्ष्य एक सुरक्षित, स्वस्थ और भविष्य-तैयार कार्यस्थल बनाना है, जहां तकनीक और जागरूकता के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कंपनी जिंक, एल्युमिनियम, तेल-गैस और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में वैश्विक लीडर है और सुरक्षा मानकों को निरंतर उन्नत कर रही है।

Read More विधायक घोघरा का कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास : बेरिकेटिंग पर चढ़कर नारेबाजी, ढोल बजाकर जमकर प्रदर्शन ; धरना 19वें दिन समाप्त 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत