उत्तराखंड हादसा : लापता उदयपुर की युवती का मिला शव, बहन की तलाश जारी, पांच जने अब भी लापता
शव की शिनाख्त परिजनों ने की
इसमें उदयपुर के संजय सोनी, उनकी पत्नी चेतना सोनी, मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी विशाल सोनी, गौरी सोनी और सूरत निवासी ड्रिमी की मौत हुई।
उदयपुर। रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में अलकनंदा नदी में बस गिरने के हादसे में सूरत में रहने वाली उदयपुर की मयूरी सोनी का शव भी मिल गया। इससे पहले मयूरी के पिता का शव मिला था। उसकी बहन मौली अब भी लापता है। हादसे में ये सातवीं मौत है। हादसे के बाद से पांच जने अब भी लापता है।रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर क्षेत्र में बुधवार को गुमशुदा लोगों की खोज के दौरान सूरत रहने वाली उदयपुर के गोगुंदा मूल की मयूरी सोनी-24 का शव श्रीनगर डेम क्षेत्र कीर्तिनगर में बरामद हुआ। शव की शिनाख्त परिजनों ने की। मृतक ललित सोनी की छोटी बेटी और मयूरी की बहन मोली सोनी का शव अभी तक नहीं मिला है। पिता ललित सोनी का शव रविवार शाम को मिला था और यहां उनका अंतिम संस्कार गोगुंदा में ही किया गया।
हादसे में अब तक सात जनों की मौत हो चुकी है। इसमें उदयपुर के संजय सोनी, उनकी पत्नी चेतना सोनी, मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी विशाल सोनी, गौरी सोनी और सूरत निवासी ड्रिमी की मौत हुई।

Comment List