the cub was stuck in the well
राजस्थान  जयपुर 

दो दिन से कुएं में फंसा था शावक : 70 फीट सूखे गहरे कुंए में उतरकर किया रेस्क्यू, लेपर्ड शावक का स्वास्थ्य परीक्षण

दो दिन से कुएं में फंसा था शावक : 70 फीट सूखे गहरे कुंए में उतरकर किया रेस्क्यू, लेपर्ड शावक का स्वास्थ्य परीक्षण 70 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे करीब एक साल के नर लेपर्ड को रेस्क्यू किया गया। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो दिनों से लेपर्ड शावक इसमें गिरा हुआ था। रेस्क्यू के बाद इसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें ये काफी कमजोर दिखा। इसे आवश्यक दवाइयां दी गई। साथ ही नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर में ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया।
Read More...

Advertisement