टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का आएगा फैसला, बाजार में तेज उतार-चढ़ाव की आशंका
व्यापार के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है
ड़ी वजह अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का वह अहम फैसला है, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ की वैधता पर आने वाला है।
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार पिछले 5 दिनों से दबाव में है। इस दौरान सेंसेक्स करीब 2,200 अंक गिर चुका है, जबकि निफ्टी 2.5 फीसदी टूट गया है। अगले हफ्ते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव की आशंका है। इसकी बड़ी वजह अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का वह अहम फैसला है, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ की वैधता पर आने वाला है।
अगर कोर्ट टैरिफ रद्द करता है, तो भारत को बड़ा फायदा मिल सकता है, क्योंकि भारत पर 50% टैरिफ का असर निर्यात पर पड़ा है। वहीं, जोखिम भी बना हुआ है। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ का प्रस्ताव पास किया है, जिसे अगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा। मंजूरी मिलने पर यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है।

Comment List