RU की परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं, कोरोना के चलते राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के एग्जाम किए थे स्थगित

RU की परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं, कोरोना के चलते राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के एग्जाम किए थे स्थगित

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया। इसके तहत राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी राजस्थान विश्वविद्यालय में भी परीक्षाओं को स्थगित किया गया, लेकिन आरयू की लापरवाही एक बार फिर से विद्यार्थियों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है।

जयपुर। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया। इसके तहत राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी राजस्थान विश्वविद्यालय में भी परीक्षाओं को स्थगित किया गया, लेकिन आरयू की लापरवाही एक बार फिर से विद्यार्थियों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। विवि ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला तो लिया गया, लेकिन परीक्षाएं कब होंगी या फिर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा, इसको लेकर भी अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं परीक्षाएं स्थगित हुए करीब एक महीने बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू नहीं की है। ऐसे में अब विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह वर्तमान क्लास की पढ़ाई करें या फिर अगली क्लास की। आरयू में सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस समय बड़ी समस्या से गुजर रहे।

पहला सेमेस्टर खत्म होने वाला है
विद्यार्थियों का कहना है कि पहला सेमेस्टर खत्म होने वाला है, लेकिन परीक्षाएं होना मुमकिन नहीं लग रहा है। ऐसे में अब विद्यार्थियों के सामने समस्या है कि वह पहले सेमेस्टर की तैयारी करें या सेकंड सेमेस्टर की, क्योंकि यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन क्लास भी नहीं चलाई जा रही है। छात्र रमेश भाटी, शैली शर्मा व नेहा दुग्गल ने कहा कि साथ ही परीक्षाएं कब तक होंगी इसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। यदि यूनिवर्सिटी स्थिति को स्पष्ट करती है तो विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Post Comment

Comment List