कोवैक्सीन के बाद अब एस्ट्राजेनेका पर घिरी ब्राजील सरकार, हर खुराक पर 1 डॉलर रिश्वत का आरोप

कोवैक्सीन के बाद अब एस्ट्राजेनेका पर घिरी ब्राजील सरकार, हर खुराक पर 1 डॉलर रिश्वत का आरोप

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दो करोड़ डोज के खरीद समझौते को रद्द करने के बाद ब्राजील सरकार एक बार फिर विवादों में है। ब्राजील के फोल्हा डी एस पाउलो अखबार ने दावा किया है कि बोल्सनारो सरकार की ओर से एस्‍ट्राजेनेका वैक्‍सीन की हर खुराक पर 1 अमेरिकी डॉलर रिश्‍वत की मांग की गई है।

ब्रासीलिया। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दो करोड़ डोज के खरीद समझौते को रद्द करने के बाद ब्राजील सरकार एक बार फिर विवादों में है। ब्राजील सरकार अब एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को लेकर घिरती जा रही है। ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खरीद में भी अनियमितताएं हो सकती हैं। फोल्हा डी एस पाउलो अखबार ने दावा किया है कि बोल्सनारो सरकार ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए प्रति खुराक रिश्वत मांगी है।

ब्राजील के अखबार ने दावा किया है कि बोल्सनारो सरकार की ओर से एस्‍ट्राजेनेका वैक्‍सीन की हर खुराक पर 1 अमेरिकी डॉलर रिश्‍वत की मांग की गई है। हालांकि वैक्‍सीन निर्माता कंपनी एस्‍ट्रोजेनेका ने अखबार की ओर से किए गए सभी दावों का खंडन किया है। एस्‍ट्राजेनेका की ओर से कहा गया है कि वह ब्राजील में किसी भी बिचौलियों के साथ काम नहीं करते हैं। कंपनी की ओर से स्‍पष्‍ट किया गया है कि जो भी समझौते किए जाते हैं, वह सीधे फियोक्रूज़ (ओस्वाल्डो क्रूज़ फाउंडेशन) और संघीय सरकार के माध्यम से होते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दावती मेडिकल सप्लाई ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 400 मिलियन खुराक के लिए पोर्टफोलियो की मांग की थी, जिसमें प्रत्येक हर खुराक की कीमत 3.5 अमेरिकी डॉलर थी. फिर एक खुराक की कीमत 15.5 अमेरिकी डॉलर हो गई। दावा किया जा रहा है कि 400 मिलियन डोज के लिए एक डॉलर की रिश्वत मांगी गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज
दशहरा मेला व अन्य टेंडर की पत्रावलियों का हो सकेगा निस्तारण
अमेरिका में सड़क पर लैंड होने के बाद 2 टुकड़ों में टूटा विमान, कारों से टक्कर में 4 लोग घायल
एनएसयूआई ने निशिकांत दुबे के आवास पर किया प्रदर्शन, छात्रों के अधिकारों पर दें ध्यान 
असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी
सरकारी संपत्ति बेचने के आरोप में विपक्ष ने किया संसद भवन में प्रदर्शन, नेताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
गरीबों के खून पसीने की कमाई को विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की पोस्टिंग में शिकायतों का अंबार, गड़बड़ाया मामला