आखिर क्यों इमरान खान से जेल में नहीं मिल पा रहा है परिवार? धरने पर बैठी बहनों पर र्कारवाई
इमरान खान की सेहत पर बढ़ी चिंता
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर गंभीर आशंकाएँ उठ रही हैं, क्योंकि उन्हें पिछले 21 दिनों से किसी से मिलने नहीं दिया गया है। परिवार और वकीलों से संपर्क न होने के कारण उनकी बहनों ने पंजाब के आईजी से शिकायत की है।
पाकिस्तान। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की सेहत को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। क्योंकि उनको पिछले 21 दिनों से किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। इसके बाद इमरान खान की बहनों ने पंजाब प्रांत के आईजी से शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई। बता दें कि फिलहाल, अदियाला जेल के बाहर काफी संख्या में इमरान खान के समर्थक इकट्ठा हो गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके लिए सब लोग आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है। उन पर आरोप है कि, उन्होनें अपनी पत्नी बुशरा बीवी के साथ मिलकर पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। इसके साथ ही बता दें कि, जनवरी 2025 में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने उनको 14 साल की सजा सुनाई थी जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीवी को करीब 7 साल की।

Comment List