अल कायदा से जुड़े समूह ने बुर्किना फासो में हमले की ली जिम्मेदारी
यह जानकारी सर्च फॉर इंटरनेशनल टेररिस्ट एंटिटीज (एसआईटीई) इंटेलिजेंस ग्रुप ने दी।
उल्लेखनीय है कि मनसिला पुपिल्स एंड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अपने फेसबुक पेज पर प्रकाशित एक बयान में कहा था कि 'बुरी नीयत वाले व्यक्तियों' ने सैन्य टुकड़ी, घरों और दुकानों पर हमला किया। बुर्किना फासो की सरकार ने अभी तक हमले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
औगाडौगू। अल-कायदा से जुड़े एक संगठन ने बुर्किना फासो के मनसिला में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।
यह जानकारी सर्च फॉर इंटरनेशनल टेररिस्ट एंटिटीज (एसआईटीई) इंटेलिजेंस ग्रुप ने दी।
गौरतलब है कि बुर्किना फासो के मनसिला में हुए घातक हमले में बुर्किना फासो के 100 से अधिक सैनिक मारे गए थे। जमाअ नुसरत उल इस्लाम वा अल मुस्लिमीन नामक स्थानीय मीडिया ने जिहादी खतरे की निगरानी करने वाले पोर्टल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अल-कायदा से जुड़े एक उग्रवादी जिहादी समूह ने नाइजर की सीमा के पास मनसिला क्षेत्र में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
उल्लेखनीय है कि मनसिला पुपिल्स एंड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अपने फेसबुक पेज पर प्रकाशित एक बयान में कहा था कि 'बुरी नीयत वाले व्यक्तियों' ने सैन्य टुकड़ी, घरों और दुकानों पर हमला किया। बुर्किना फासो की सरकार ने अभी तक हमले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Comment List