लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ पीओके में विद्रोह : कमांडर रिजवान हनीफ को भगाया, आतंकियों को अल्टीमेटम

पीओके में बुनियादी जरूरतों को लेकर प्रदर्शन

लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ पीओके में विद्रोह : कमांडर रिजवान हनीफ को भगाया, आतंकियों को अल्टीमेटम

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके में लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ विद्रोह हो गया है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके में लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ विद्रोह हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीओके के कूइयां गांव में आतंकवादियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और बच्चों को आतंकी बनाने की कोशिश करने वाले कई आतंकियों को लोगों ने जूते मारकर भगा दिया। 

स्थानीय लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी कमांडर रिजवान हनीफ की जमकर पिटाई की है और उसे अपनी जान बचाकर वहां से भागने को मजबूर होना पड़ा है। रिजवान हनीफ, लश्कर का कुख्यात आतंकवादी है और उसका काम स्थानीय लोगों को आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटर में ब्रेन वॉश कर लाना था। आपको बता दें कि रिजवान हनीफ जम्मू-कश्मीर यूनाइटेड मुजाहिदीन का कमांडर है, जो लश्कर-ए-तैयबा की एक सहयोगी शाखा के रूप में कार्य करता है। सूत्रों के मुताबिक वह पीओके में युवाओं की भर्ती, हथियारों की तस्करी और भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाता है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हनीफ जब अपने हथियारबंद साथियों के साथ गांव में आया, तो पहले तो ग्रामीणों ने उससे सवाल-जवाब किए और फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी गई।

पीओके में बुनियादी जरूरतों को लेकर प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर के आतंकी युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने उसका घेराव किया और तीखी बहस के बाद उसे गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया। पीओके के एक नेता ने वीडियो जारी कर कहा है कि हनीफ को लोगों ने जूते से पीटकर भगा दिया। उन्होंने खुलासा किया है कि गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने अब एक सार्वजनिक जिरगा (पंचायत) बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें आतंकियों को समर्थन देने वालों की निंदा की जाएगी और गांव में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि पर सामूहिक प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया जाएगा। पीओके में लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ लोगों के गुस्सा फूटने का मतलब है कि उन्हें आतंक की तरफ जाने पर अंजाम की आशंका सता रही है। भारत ने अब साफ कर दिया है कि चाहे वो पीओके हो या पाकिस्तान, आतंकियों के ठिकाने पर पूरे पाकिस्तान में कहीं भी सुरक्षित नहीं है। भारत ने पाकिस्तानी पंजाब के मुरीदके और बहावलपुर में हमले कर साफ कर दिया है कि आतंकवादी अब पूरे पाकिस्तान में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। ये कोई इकलौती घटना नहीं है। हाल के महीनों में पीओके के अन्य हिस्सों में भी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ लोगों ने अपनी आवाजें उठानी शुरू कर दी हैं। इन इलाकों में अब सरकार से शिक्षा, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की जाने लगी है और लोगों ने बुनियादी जरूरतों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कोटा में बना पहला तैरता मगरमच्छ का पिंजरा, देशभर में सुर्खियां बटोर रहा कोटा का नवाचार, झालावाड़ से जयपुर तक ने मांगा कोटा का फ्लोटिंग ट्रैप कोटा में बना पहला तैरता मगरमच्छ का पिंजरा, देशभर में सुर्खियां बटोर रहा कोटा का नवाचार, झालावाड़ से जयपुर तक ने मांगा कोटा का फ्लोटिंग ट्रैप
अब तक आधा दर्जन मगरमच्छों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है।
Weather Update : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का राजस्थान में दिख रहा असर, सर्दी बढ़ी ; रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
‘मस्ती 4’ का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’ रिलीज : दिखेगा फिल्म का रंगीन और मस्तीभरे मूड का अंदाज, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह 
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में डॉ. शाहीन के एक्स हसबैंड का चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला?
बिना सफाई कैसे पहुंचेगा टेल क्षेत्र तक पानी, हर साल मरम्मत व सफाई के नाम पर खानापूर्ति, दायीं नहर में 1050 क्यूसेक छोड़ा पानी
वित्त विभाग का स्पष्टीकरण : निर्माण कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया स्पष्ट, कार्यों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित
कश्मीर में पुलिस का जेईआई के खिलाफ तलाशी अभियान : प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर मारे छापे, सुरक्षाबलों ने 200 से अधिक स्थानों पर किया सर्च