मादक पदार्थ ले जा रही नौकाओं पर अमेरिकी हमला, आठ लोगों की मौत

मादक पदार्थ तस्करी पर अमेरिकी कार्रवाई

मादक पदार्थ ले जा रही नौकाओं पर अमेरिकी हमला, आठ लोगों की मौत

अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत में मादक पदार्थ तस्करी के संदेह में पांच नौकाएं नष्ट कीं, आठ लोग मारे गए, कई समुद्र में कूदे, दक्षिणी कमांड ने पुष्टि की, बुधवार।

वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में दो दिनों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी के संदेह में पांच नौकाओं को नष्ट किया, जिनमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। यह जानकारी बुधवार को अमेरिकी दक्षिणी कमांड ने दी।

कमांड की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार युद्ध सचिव पीट हेगसेथ के निर्देश पर जॉइंट टास्क फोर्स 'सदर्न स्पीयर' ने सोमवार को नामित आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित तीन नौकाओं पर और बुधवार को दो अन्य नौकाओं पर हमले किए। कमांड ने बताया कि सोमवार को हुए पहले हमले में पहली नौका पर सवार तीन लोग मारे गए। बयान में कहा गया, शेष नार्को-आतंकवादियों ने अन्य दो नौकाओं को छोड़कर बिना देर किये समुद्र में छलांग लगा दी। जिसके बाद संबंधित नौकाएं डूब गईं।

एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में कमांड ने बताया कि बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें पहली नौका पर तीन और दूसरी नौका पर दो लोग शामिल थे। पेंटागन ने सितंबर की शुरुआत से कल तक कैरिबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित तौर पर 35 मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी नौकाओं को डुबोया है, जिनमें कम से कम 115 लोगों की मौत हुई है।

बीते कई महीनों से अमेरिका कैरिबियन क्षेत्र में, विशेषकर वेनेजुएला के तट के पास, बड़ी सैन्य मौजूदगी बनाए हुए है। अमेरिका का कहना है कि यह कदम मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए उठाया गया है, जबकि वेनेजुएला ने इसे कराकास में सरकार परिवर्तन की कोशिश का एक छिपा हुआ प्रयास बताते हुए इसकी निंदा की है।

Read More अमेरिकी अधिकारी ने कहा, कैरेबियाई हवाई क्षेत्र पर लगी पाबंदियां जल्द होगी समाप्त

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीजीएस 'समुद्र प्रताप' के बेड़े में शामिल होने को समुद्री सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील...
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल ध्वस्त, दुबई लिंक का खुलासा ; 5 आरोपी गिरफ्तार
बच्चे को नागवार गुजरी मां की डांट : घर में ही दे दी जान, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
ऑपरेशन सिंदूर पर पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर जयशंकर ने उठाए सवाल, मजबूत साझेदारी पर आधारित संबंधों पर दिया जोर 
सऊदी हवाई हमलों में दक्षिण-पश्चिम यमन में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन