मादक पदार्थ ले जा रही नौकाओं पर अमेरिकी हमला, आठ लोगों की मौत
मादक पदार्थ तस्करी पर अमेरिकी कार्रवाई
अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत में मादक पदार्थ तस्करी के संदेह में पांच नौकाएं नष्ट कीं, आठ लोग मारे गए, कई समुद्र में कूदे, दक्षिणी कमांड ने पुष्टि की, बुधवार।
वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में दो दिनों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी के संदेह में पांच नौकाओं को नष्ट किया, जिनमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। यह जानकारी बुधवार को अमेरिकी दक्षिणी कमांड ने दी।
कमांड की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार युद्ध सचिव पीट हेगसेथ के निर्देश पर जॉइंट टास्क फोर्स 'सदर्न स्पीयर' ने सोमवार को नामित आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित तीन नौकाओं पर और बुधवार को दो अन्य नौकाओं पर हमले किए। कमांड ने बताया कि सोमवार को हुए पहले हमले में पहली नौका पर सवार तीन लोग मारे गए। बयान में कहा गया, शेष नार्को-आतंकवादियों ने अन्य दो नौकाओं को छोड़कर बिना देर किये समुद्र में छलांग लगा दी। जिसके बाद संबंधित नौकाएं डूब गईं।
एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में कमांड ने बताया कि बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें पहली नौका पर तीन और दूसरी नौका पर दो लोग शामिल थे। पेंटागन ने सितंबर की शुरुआत से कल तक कैरिबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित तौर पर 35 मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी नौकाओं को डुबोया है, जिनमें कम से कम 115 लोगों की मौत हुई है।
बीते कई महीनों से अमेरिका कैरिबियन क्षेत्र में, विशेषकर वेनेजुएला के तट के पास, बड़ी सैन्य मौजूदगी बनाए हुए है। अमेरिका का कहना है कि यह कदम मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए उठाया गया है, जबकि वेनेजुएला ने इसे कराकास में सरकार परिवर्तन की कोशिश का एक छिपा हुआ प्रयास बताते हुए इसकी निंदा की है।

Comment List