म्यांमार में सेना ने चीन सीमा के पास किए हवाई हमले, 11 लोगों की मौत

शहर पर नियंत्रण का भी दावा किया था

म्यांमार में सेना ने चीन सीमा के पास किए हवाई हमले, 11 लोगों की मौत

सीमा से लगते हुए इस क्षेत्र में हालिया समय में लगातार लड़ाई हुई है। हाल ही में टीएनएलए सेनानियों ने कई हफ्तों की लड़ाई के बाद शहर पर नियंत्रण का भी दावा किया था।

नेपीडा। म्यांमार की जुंटा सेना की ओर से उत्तरी शान राज्य में किए गए हवाई हमलों ने 11 लोगों की मौत हो गई है। जुंटा से लड़ रहे एक विद्रोही गुट के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि उत्तरी शान राज्य में जुंटा ने बमबारी की है, इसमें 11 नागरिक मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। ताआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए) के लेवे यायऊ के मुताबिक नमखम शहर में दो इलाकों में बमबारी की गई। उन्होंने कहा कि हमलों में 11 लोग मारे गए और 11 घायल हो गए। ये इलाका चीन के युन्नान प्रांत की सीमा से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर हैं, जहां बमबारी की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता में आए जुंटा को व्यापक सशस्त्र विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विद्रोही गुटों से लड़ रहे जुंटा के सैनिकों पर हिंसा और आम नागरिकों पर हवाई और तोप से हमले करने के भी आरोप लगे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर जुंटा पर 11 नागरिकों को मार डालने का आरोप लगा है, जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे भी हैं। चीन के युन्नान प्रांत की सीमा से लगते हुए इस क्षेत्र में हालिया समय में लगातार लड़ाई हुई है। हाल ही में टीएनएलए सेनानियों ने कई हफ्तों की लड़ाई के बाद शहर पर नियंत्रण का भी दावा किया था।

इमारतों पर भी गिराए गए बम
सेना पर इमारतों पर भी बमबारी का आरोप विद्रोही गुटों ने लगाया है। ऐसे कुछ वीडियो भी शेयर किए गए हैं, जिनमें नष्ट हुई इमारतें दिखाई दे रही हैं। जुंटा की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। उत्तरी शान राज्य में चीन के साथ सीमा के पास सशस्त्र समूहों और पीपुल्स डिफेंस फोर्स के गठबंधन के कारण जुंटा ने एक बड़े हिस्से से नियंत्रण खो दिया है। विद्रोही गुटों ने यहां एक क्षेत्रीय सैन्य कमान को भी जब्त कर लिया है और आकर्षक सीमा व्यापार क्रॉसिंग पर नियंत्रण कर लिया है। स्टेट मीडिया ने बताया कि इस सप्ताह की शुरूआत में जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने जातीय सशस्त्र समूहों के कब्जे वाले क्षेत्र में नागरिकों को सैन्य जवाबी हमले के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी। जुंटा ने इस सप्ताह यह भी घोषणा की कि उसने टीएनएलए को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। टीएनएलए, अराकान आर्मी (एए), म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी (एमएनडीएए) का समर्थन करते हुए करते हुए पाए जाने पर अब लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

 

Tags: attack

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके