डोनाल्ड ट्रम्प ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को बाहर निकालने का किया ऐलान, संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्थाएं शामिल
वैश्विक व वैचारिक एजेंडे को बढ़ावा दे रहे थे
इस फैसले से अमेरिकी करदाताओं का पैसा ऐसी संस्थाओं पर खर्च नहीं होगा और उसे देश की प्राथमिकताओं के अनुसार बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को बाहर निकालने का ऐलान किया है। इनमें 35 गैर-यूएन और 31 संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्थाएं शामिल हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, ये संगठन अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम कर रहे थे और वैश्विक व वैचारिक एजेंडे को बढ़ावा दे रहे थे।
इस फैसले से अमेरिकी करदाताओं का पैसा ऐसी संस्थाओं पर खर्च नहीं होगा और उसे देश की प्राथमिकताओं के अनुसार बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।
Tags: trump

Comment List