मेडिकल इमरजेंसी पर अंतरिक्ष यात्री को पृथ्वी पर भेजे जाने का पहला मामला, नासा ने 25 साल में पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कराया इमरजेंसी इवैक्यूएशन
नासा: पहली बार आईएसएस से मेडिकल इवैक्यूएशन
नासा ने 25 साल में पहली बार मेडिकल इमरजेंसी के कारण चार अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स ड्रैगन से सुरक्षित पृथ्वी पर उतारा।
वॉशिंगटन। नासा ने 25 साल के इतिहास में पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों का इमरजेंसी इवैक्यूएशन कराया है। इस इवैक्यूएशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को गुरुवार को प्रशांत महासागर में उतारा गया। अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी तक लाने के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल एंडेवर का इस्तेमाल किया गया। इस यात्रा में उन्हें 11 घंटे का समय लग। स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल एंडेवर भारतीय समयानुसार 2.11 बजे सैन डिएगो के तट पर उतरा। नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कुल चार अंतरिक्ष यात्रियों का इवैक्यूएशन किया है।
इनमें जेना कार्डमैन, माइक फिंके, किमिया यूई और ओलेग प्लाटोनोव शामिल हैं। अगस्त 2025 में अंतरिक्ष में गए कार्डमैन, फिंके, जापान के किमिया यूई और रूस के ओलेग प्लातोनोव को फरवरी 2026 के अंत तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना था। लेकिन, 7 जनवरी 2026 को नासा ने कार्डमैन और फिंके की अगले दिन होने वाली स्पेसवॉक अचानक रद्द कर दी और बाद में टीम की जल्द वापसी की घोषणा की।
अंतरिक्ष यात्रियों का इमरजेंसी इवैक्यूशन क्यों हुआ
दरअसल, अगस्त 2025 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक की तबीयत खराब हो गई थी। यह मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर किसी अंतरिक्ष यात्री को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) द्वारा पृथ्वी पर भेजे जाने का पहला मामला है। अधिकारियों ने उस अंतरिक्ष यात्री की पहचान बताने से इनकार कर दिया जिसे चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है और ना ही यह बताया गया कि उसे क्या दिक्कत हुई है।
कमांडर ने क्या कहा
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के निवर्तमान कमांडर माइक फिंके ने इस सप्ताह की शुरूआत में सोशल मीडिया पर कहा था कि बीमार अंतरिक्ष यात्री की हालत स्थिर है और उसकी देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने का फैसला सोच-समझकर लिया गया ताकि पृथ्वी पर सही चिकित्सकीय आकलन हो सके। नासा की अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन ने पृथ्वी पर वापसी की यात्रा से पहले कहा, हमारे प्रस्थान का समय अप्रत्याशित है लेकिन मेरे लिए जो बात आश्चर्यजनक नहीं थी, वह यह थी कि इस दल ने एक परिवार की तरह एक-दूसरे की मदद की और एक-दूसरे का ख्याल रखा।

Comment List