पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर, बीमारी हड्डियों तक फैली
यह हार्मोन-सेंसिटिव है, जिससे इलाज के विकल्प मौजूद हैं
बाइडन के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहीं कमला हैरिस ने एक्स पर लिखा कि बाइडन एक योद्धा हैं और मुझे उम्मीद है कि वह इस चुनौती का सामना पूरी ताकत के साथ करेंगे।
वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर डायग्नोज हुआ है। ये कैंसर बाइडन की हड्डियों तक फैल चुका है। यह जानकारी उनके दफ्तर से दी गई। बाइडन ने पिछले हफ्ते डॉक्टर को दिखाया, जांच के दौरान उनको इस खतरनाक बीमारी के होने का पता चला। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि यह हार्मोन-सेंसिटिव है, जिससे इलाज के विकल्प मौजूद हैं।
जो बाइडन को कैंसर का पता चलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि उन्हें और मेलानिया को इस बारे में सुनकर दुख हुआ। हम बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बाइडन के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहीं कमला हैरिस ने एक्स पर लिखा कि बाइडन एक योद्धा हैं और मुझे उम्मीद है कि वह इस चुनौती का सामना पूरी ताकत के साथ करेंगे।

Comment List