ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से जरूरी: डोनाल्ड ट्रंप

ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर: सुरक्षा कारणों से बताया रणनीतिक विलय जरूरी

ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से जरूरी: डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन पर कहा कि रूस और चीन के खतरे को देखते हुए अमेरिका को ग्रीनलैंड की आवश्यकता है। डेनमार्क ने इस दावे को 'तर्कहीन' बताकर सिरे से खारिज कर दिया।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फिर दोहराया कि अमेरिका को रणनीतिक दृष्टिकोण के मद्देनजर ग्रीनलैंड की आवश्यकता है। विमान एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन की बढ़ती मौजूदगी के कारण ग्रीनलैंड अमेरिकी सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड की जरूरत है, क्योंकि इस समय यह बहुत रणनीतिक जगह है और वहां हर जगह रूस और चीन के जहाज फैले हुए हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें ग्रीनलैंड की आवश्यकता है और डेनमार्क इसे संभालने में सक्षम नहीं होगा। उन्होंने दावा भी किया कि यूरोपीय संघ भी उनके इस विचार का समर्थन करता है और वह इस बात को जानते हैं।

ट्रंप की यह टिप्पणी वेनेजुएला में वाशिंगटन के सैन्य अभियान के बाद आई है। एक संप्रभु देश के खिलाफ अमेरिकी सेना की इस कार्रवाई ने ग्रीनलैंड को लेकर उन आशंकाओं को फिर बढ़ा दिया है, जिसके बारे में ट्रंप बार-बार कह चुके हैं कि वह आर्कटिक में इसकी रणनीतिक स्थिति के मद्देनजर इसका विलय करना चाहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने पहले भी कई बार कहा है कि वह अटलांटिक महासागर स्थित एक विशाल और संसाधन संपन्न द्वीप ग्रीनलैंड अपने देश में विलय करना चाहते हैं। ग्रीनलैंड, डेनमार्क का एक स्वशासित क्षेत्र है। 

किसी का भी विलय करने का कोई अधिकार नहीं  

ट्रंप के इस बयान के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने अमेरिका के राष्ट्रपति से इस क्षेत्र को धमकी देना बंद करने का आग्रह किया है। फ्रेडरिक्सन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने को आवश्यक बताया जाना पूरी तरह से तर्कहीन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका को डेनमार्क साम्राज्य के तीन देशों में से किसी का भी विलय करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने अमेरिका से एक ऐतिहासिक रूप से करीबी सहयोगी और दूसरे देश तथा वहां के लोगों के खिलाफ धमकियां बंद करने का पुरजोर आग्रह करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि वे बिक्री के लिए नहीं हैं। जानकारों का मानना है कि वर्तमान में दुर्लभ खनिज सामग्री की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर चीन का दबदबा है। इसलिए अमेरिका ग्रीनलैंड को अपनी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने और इन महत्वपूर्ण संसाधनों पर चीन के नियंत्रण का मुकाबला करने के एक बड़े अवसर के रूप में देखता है। 

Read More अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर पथराव, कई खिड़कियां ​टूटी, आरोपी गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

एसएमएस की एसएसबी बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरने से मरीज की मौत, गिरा या कूदा अभी नहीं हुआ खुलासा एसएमएस की एसएसबी बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरने से मरीज की मौत, गिरा या कूदा अभी नहीं हुआ खुलासा
सवाई मानसिंह अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। नेफ्रोलॉजी विभाग में इलाज के...
बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, 12 पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन
बांग्लादेश : एक और कटु अनुभव
मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई : 10 हजार लीटर वनस्पति घी और 150 किलो मिर्च पाउडर सीज, सरसों के तेल का नमूना भी लिया
यूथ वनडे : भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से हराया, कप्तान वैभव ने 63 गेंदों पर बनाया शतक, सीरीज भी क्लीन स्विप की
72वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल, राजस्थान पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में
हेरिटेज स्थलों, मुख्य मार्गो, बाजारो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण : युनस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी को संरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सौन्दर्यीकरण के लिए करने होगे धरातल पर प्रयास