अमेरिका में रहने के लिए रिवर्स माइग्रेशन का जोखिम उठा रहे अवैध प्रवासी : पकड़ मे आने से बचने के लिए कनाडा आ रहे वापस, स्थितियों के अनुकूल होने का कर रहे इंतजार 

तेजी से बदलते डायनेमिक्स के अनुकूल ढल रहे है

अमेरिका में रहने के लिए रिवर्स माइग्रेशन का जोखिम उठा रहे अवैध प्रवासी : पकड़ मे आने से बचने के लिए कनाडा आ रहे वापस, स्थितियों के अनुकूल होने का कर रहे इंतजार 

लोग कनाडा या मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में प्रवेश कर गए थे, वे पकड़े जाने और निर्वासन से बचने के लिए इन देशों में वापस लौट रहे हैं। 

वाशिंगटन। एक ओर अमेरिकी प्रशासन अवैध प्रवासियों के खिलाफ कदम उठा रहा है, दूसरी ओर कई अवैध आव्रजक किसी तरह अमेरिका में बने रहने का मौका पाने के लिए बेताब हैं। अमेरिकी प्रशासन की ओर से अवैध आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद वहां जीवन जीने की चाहत प्रबल बनी हुई है, जिसके कारण एक नई जोखिम भरी घटना टेंपरेरी रिवर्स माइग्रेशन उभर रही है। जो लोग कनाडा या मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में प्रवेश कर गए थे, वे पकड़े जाने और निर्वासन से बचने के लिए इन देशों में वापस लौट रहे हैं। 

सूत्रों का कहना है कि वे स्थितियों के अनुकूल होने तक इंतजार करने और फिर से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। आमतौर पर मानव तस्कर दुबई के रास्ते मार्ग तैयार करते हैं, फिर मैक्सिको सिटी या कैनकून के लिए उड़ान की व्यवस्था करते हैं, जहां से प्रवासी अमेरिका में प्रवेश करते हैं, लेकिन नेटवर्क अब तेजी से बदलते डायनेमिक्स के अनुकूल ढल रहे हैं।

घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने बताया कि तस्करों ने अवैध यात्रियों को चेतावनी दी है कि वे जहां हैं, वहीं रुक जाएं तथा भविष्य में यात्रा न करें, क्योंकि सीमा पर सुरक्ष बढ़ा दी गई है। मानव तस्करी गिरोह के एक सूत्र ने बताया कि कुछ लोग पहले ही उत्तरी या दक्षिणी सीमा के पास स्थित अमेरिकी शहरों में प्रवेश कर चुके हैं। इन लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे या तो मैक्सिको या कनाडा लौट जाएं, जहां वे तब तक छिपे रह सकते हैं, जब तक कि अमेरिका में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। उसके बाद उन्हें अवैध मार्गों से भेजा जाएगा, उसने बताया कि सभी अवैध आप्रवासी आमतौर पर इन दोनों देशों के लिए वैध पर्यटक या छात्र वीजा रखते हैं। 

गुजरात में कलोल के पलाज का रहने वाला एक व्यक्ति, जिसने पिछले महीने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था, आठ अन्य लोगों के साथ 15 दिनों के भीतर मैक्सिको लौट आया। उसने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि अगर हम पकड़े जाते, तो निर्वासन निश्चित था। अमेरिका ने सीमा पर पकड़े गए सभी आप्रवासियों को वापस भेजने में तेजी दिखाई है।

Read More चीन में डीपसीक के बाद मनुस की चर्चा, नए एआई मॉडल का वीडियो वायरल

 

Read More फाइटर जेट ट्रेनिंग के दौरान भयानक गलती : दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स ने अपने ही नागरिकों पर गिराए 8 बम, कई लोगों को आई गंभीर चोटें 

Tags: migrants

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर