दक्षिणी गाजा में इजरायली हवाई हमले में 14 फिलस्तीनी मरे : मृतकों में महिलाएं, बच्चे शामिल, घायलों का उपचार जारी
वेस्ट बैंक में 80 लोगों को किया गिरफ्तार
दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के लिए लगाए गए एक तंबू पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए
गाजा। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के लिए लगाए गए एक तंबू पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार को हुए हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि उसके बलों ने पिछले 24 घंटों में पट्टी भर में अभियान जारी रखा है और इस दौरान आतंकवादियों, सैन्य भवनों, निगरानी और स्नाइपर ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ये वो ठिकाने हैं जो इजरायली बलों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे।
एक किलोमीटर लम्बी भूमिगत सुरंग नष्ट
एक अलग बयान में सेना ने कहा कि खान यूनिस क्षेत्र में काम कर रहे उसके बलों ने हमास के भूमिगत बुनियादी ढांचे की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए लगभग एक किलोमीटर लंबी एक भूमिगत सुरंग का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया। बयान में कहा गया कि सुरंग के मार्ग का उपयोग आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए किया गया था। आतंकवादियों ने क्षेत्र में नागरिक बुनियादी ढांचे का खुलेआम फायदा उठाया था। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इजरायल की ओर से 18 मार्च को दोबारा तीव्र सैन्य अभियान शुरू किए जाने के बाद कम से कम 4,058 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। और 11,729 घायल हुए हैं। इसके बाद अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में कुल 54,321 लोगों की मौत हुई है और कुल 123,770 लोग घायल हुए हैं।
वेस्ट बैंक में 80 लोगों को किया गिरफ्तार
इजरायली सेना ने कहा है कि पिछले सप्ताह में कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि गाजा में हमास के साथ इजरायल के चल रहे युद्ध के बीच क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायल रक्षा बलों ने शुक्रवार को कहा कि अभियान में सात हथियार और 70 लाख से अधिक शेकेल (लगभग 20 लाख अमेरिकी डॉलर) जब्त किए गए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री इजरायल कैट््ज ने उत्तरी वेस्ट बैंक में इजरायली बस्ती सा-नूर के स्थल का दौरा किया। ज्ञातव्य है कि सा नूर इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित 22 बस्तियों में से एक है, जिसे इजरायल दशकों में वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों का सबसे बड़ा विस्तार बताता है। कैट्ज और वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच ने कहा है कि कई साइटें पहले से ही अनधिकृत चौकियों के रूप में मौजूद हैं और अब उन्हें इजरायली कानून के तहत कानूनी दर्जा दिया जाएगा।
Comment List