पाकिस्तान में भी शुरू हुआ महाकुंभ : बड़े ही अनोखे तरीके से चल रहा है गंगा स्नान
हिंदू वीजा की वजह से भारत नहीं आ सकते
पाकिस्तान के हिंदू वीजा की वजह से भारत नहीं आ सकते, लेकिन उन्होंने अपने यहां ही महाकुंभ आयोजित कर लिया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के हिंदू वीजा की वजह से भारत नहीं आ सकते, लेकिन उन्होंने अपने यहां ही महाकुंभ आयोजित कर लिया। यहां के हिंदुओं ने एक कुंड तैयार किया गया है, जहां वो गंगा स्नान कर सकते हैं। पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने अपने ब्लॉग में इस अनोखे आयोजन की एक झलक पेश की। रहीमयार खान जिले में हुए महाकुंभ मेले में शामिल पुजारी ने कहा कि हम भारत के प्रयागराज में नहीं जा सकते, इसलिए हमने यही महाकुम्भ बना लिया। ये पर्व 144 साल बाद आया है और शायद हमारे जीवन का पहला और आखिरी महाकुंभ होगा। मेले में गंगा स्नान का खास महत्व है। चूंकि पाकिस्तानी हिंदू गंगा नदी तक नहीं जा सकते, इसलिए गंगा जल को खासतौर पर लाया गया है और स्थानीय लोग इसे पानी में मिला रहे हैं और फिर स्नान कर रहे हैं।
पाकिस्तान में चल रही है कुंड स्नान विधि :
पाकिस्तान में गंगा नदी के पानी से नहाने के लिए एक कुंड तैयार किया गया है, जिसके अंदर नॉर्मल पानी में गंगाजल मिलाकर रखा है। श्रद्धालु उसमें खड़े होकर स्नान कर रहे हैं। पुजारी उनके ऊपर जल डालते हैं, जिससे वे गंगा स्नान का अनुभव ले सकें।
भक्तों के लिए प्रसाद भी बांटा जा रहा है :
स्नान के बाद भक्तों के लिए प्रसाद का भी इंतजाम किया गया है। सभी के लिए दलिया खिचड़ी बनाई गई है, जिसे श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में दिया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठानों के समय भक्तों ने अपने गुरु का आशीर्वाद भी लिया। छोटे स्तर पर आयोजित इस महाकुंभ में भक्तों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है। स्नान करते समय, एक भक्त ने कहा कि हम प्रयागराज नहीं जा सकते, लेकिन गंगाजल के साथ स्नान करके हमें ऐसा ही लग रहा है कि हम वहीं हैं।
नई परंपरा बनी :
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की ये पहल उनकी आस्था और विश्वास को दशार्ती है। पाकिस्तान में इस आयोजन को देख हर किसी का यही कहना है कि महाकुंभ धर्म और श्रद्धा की सीमाओं से परे है। अगर आप प्रयागराज नहीं जा सकते, तो खुद यहां के हिंदुओं ने अपना महाकुंभ बना लिया।
Comment List