उत्तरपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में खदान ढहने से एक मजदूर की मौत, कई लापता
खदान ढहने से लापता मजदूर का शव बरामद
क्वींसलैंड की कुर्राघ कोयला खदान ढहने के बाद लापता श्रमिक का शव शनिवार रात बरामद किया गया। अन्य मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है और हादसे की जांच जारी है।
सिडनी। पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलियाई राज्य क्वींसलैंड में दो जनवरी को एक कोयला खदान ढहने के बाद लापता हुए एक मजदूर का शव शनिवार देर रात बरामद कर लिया गया। शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग तीन बजे मध्य क्वींसलैंड में ब्रिस्बेन से 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित कुर्राघ कॉम्प्लेक्स में भूमिगत खदान के ढहने के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया जिसकी तलाश एवं बचाव के लिए एक आपातकालीन अभियान शुरू किया गया।
क्वींसलैंड के कार्यवाहक खान मंत्री टोनी पेरेट ने पुष्टि किया कि आपातकालीन बचाव दल ने शनिवार रात लापता श्रमिक का शव बरामद किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन से कहा कि विशेषज्ञ टीमों ने घटनास्थल को सामान्य करने एवं लापता व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पूरी रात काम किया। उन्होंने कहा कि दुखद रूप से उस मजदूर को बचाया नहीं जा सका।
शुक्रवार को सुरक्षित बचाए गए दूसरे मजदूरों को एहतियात के तौर पर अस्पताल पहुंचाया गया। कुर्राघ खदान स्थल का स्वामित्व धातुकर्म कोयला उत्पादक कोरोनैडो ग्लोबल रिसोर्सेज के पास है और इसका संचालन मैमोथ अंडरग्राउंड माइन मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है, जिसने एक बयान में कहा कि वह इस हादसे की जांच में पूरा सहयोग करेगा।

Comment List