बूंद-बूंद को तरसा पाकिस्तान : भारत के रुख से पाकिस्तान में टेंशन, आईएसआई हेडक्वार्टर पहुंचे शहबाज शरीफ, चिनाब नदी का प्रवाह रोके जाने से पानी की भारी किल्लत
इस्लामाबाद में पानी की किल्लत हो गई
भारत की ओर से पाकिस्तान में चिनाब नदी का प्रवाह रोके जाने के बाद नदी का जलस्तर कई गुना कम हो गया है।
इस्लामाबाद। भारत की ओर से पाकिस्तान में चिनाब नदी का प्रवाह रोके जाने के बाद नदी का जलस्तर कई गुना कम हो गया है, जिससे इस्लामाबाद में पानी की किल्लत हो गई है। भारत ने इस्लामाबाद को सूचित किए बिना जम्मू के बगलिहार और सलाल पनबिजली बांधों के माध्यम से पाकिस्तान में चिनाब नदी का प्रवाह रोक दिया, जिससे पहले से ही पानी की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है।
डॉन ने बताया कि पाकिस्तान में पंजाब के सियालकोट स्थित मारला हेडवर्क्स में दर्ज चिनाब का जलस्तर रविवार को 35,000 क्यूसेक से घटकर सोमवार सुबह लगभग 3,100 क्यूसेक रह गया। पंजाब सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को निर्णय लेने के बाद भारत ने चिनाब नदी के बहाव को पाकिस्तान की ओर लगभग रोक दिया है। वर्तमान में वे चिनाब बेसिन में अपने बांधों/जलविद्युत परियोजनाओं को भरने के लिए हमारे पानी का उपयोग कर रहे हैं।
Comment List