इजरायली हमलों के दहशत से ईरान से भाग रहे लोग, बॉर्डर इलाकों में भयानक जाम
इजरायल के खिलाफ फूट रहा लोगों का गुस्सा
इजरायल के भीषण हमलों के बीच ईरान की राजधानी तेहरान से भारी संख्या में लोगों का पलायन शुरू हो चुका है
तेहरान। इजरायल के भीषण हमलों के बीच ईरान की राजधानी तेहरान से भारी संख्या में लोगों का पलायन शुरू हो चुका है। राजधानी तेहरान में विस्फोटों की आवाजें रातभर गूंजती रही हैं। सआदत आबाद जैसे अमीर इलाकों तक हमलों की जद में आने के बाद अब शहरवासियों का पलायन शुरू हो गया है। सआदत आबाद के एक निवासी ने सीएनएन की रिपोर्ट में कहा है कि विस्फोट इतने जोरदार थे कि पूरा अपार्टमेंट कांप उठा। पड़ोसी इमारत में आग लग गई। लोग घबराकर नीचे भागने लगे। छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल हो गया। इजराइल की तरह ईरान की राजधानी तेहरान में आधुनिक बम आश्रय नहीं हैं, इसलिए शहर को सुरंगों, तहखानों या पुराने आश्रयों में लोग जान बचाने के लिए छिपने पर मजबूर हैं। इनका इस्तेमाल आखिरी बार 1980 के दशक के ईरान-इराक युद्ध में किया गया था।
तेहरान के नगर परिषद के चेयरमैन मेहदी चमरान ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि तेहरान में कोई आश्रय स्थल नहीं है, रात में लोग तहखानों में चले गए थे। उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो का इस्तेमाल अत्यधिक संकट में आश्रय स्थल के रूप में किया जा सकता है, लेकिन हमें इस सिस्टम को बंद करना होगा। ईरान सरकार की तरफ से जारी बयान में तेहरान में मेट्रो रविवार रात से लोगों को आश्रय देने के लिए 24 घंटे खुली रहने की घोषणा की गई है। सरकार ने कहा है कि स्कूल और मस्जिदें भी खुली रहेंगी। सआदत आबाद के लोगों का कहना है कि बुजुर्ग लोग मौजूदा स्थिति की तुलना इराक-ईरान युद्ध से कर रहे हैं जब इराक ने सद्दाम हुसैन के शासनकाल के दौरान ईरान पर हमला किया था।
इजरायल के खिलाफ फूट रहा लोगों का गुस्सा
सीएनएन से बात करते हुए कई लोगों का कहना है कि वो देश की इस्लामिक सरकार और उसकी नीतियों का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन इजरायल लोगों की आबादी को निशाना बना रहा है, जो सरासर गलत है। लोगों का कहना है कि इजरायल अच्छी तरह से जानता है कि परमाणु ठिकाने कहां हैं, फिर भी वो शहरी आबादी इलाकों में बमबारी कर रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि तेहरान के हालात अब तेजी से बिगड़ रहे हैं।
लोग भारी संख्या में शहर छोड़कर उत्तर की ओर कास्पियन सागर के किनारे ग्रामीण इलाकों की ओर जा रहे हैं, लेकिन नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम है। कई परिवार बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सूटकेस और पानी की बोतलें बांधकर गाड़ियों में निकल पड़े हैं। दूसरी तरफ ईरानी एक्सपर्ट्स ने कहा है कि ईरान में आवासीय क्षेत्रों पर हमला करके, इजराइल ने रूबिकॉन को पार कर लिया है यानि उस बिंदु को पार कर लिया है, जहां से वापस लौटना संभव नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तेहरान उसी तरह के हमलों का जवाब दे रहा है।

Comment List