एपस्टीन फाइल्स को लेकर सस्पेंस तेज, डेमोक्रेट्स ने सार्वजनिक की 68 नई तस्वीरें
एपस्टीन से मुलाकात की बात मानी है
ये करीब 95 हजार तस्वीरों के संग्रह का हिस्सा हैं। तस्वीरें किसी अपराध की पुष्टि नहीं करतीं, लेकिन एपस्टीन के प्रभावशाली नेटवर्क की झलक जरूर दिखाती हैं।
वॉशिंगटन। जेफ्री एपस्टीन फाइल्स को लेकर सस्पेंस तेज हो गया है। न्याय विभाग के दस्तावेज जारी होने से पहले हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। ये करीब 95 हजार तस्वीरों के संग्रह का हिस्सा हैं। तस्वीरें किसी अपराध की पुष्टि नहीं करतीं, लेकिन एपस्टीन के प्रभावशाली नेटवर्क की झलक जरूर दिखाती हैं।
इनमें बिल गेट्स, नोआम चॉम्स्की, स्टीव बैनन, वुडी एलन और कतर के परिवार के सदस्य शेख जाबोर बिन यूसुफ नजर आते हैं। सभी ने पहले एपस्टीन से मुलाकात की बात मानी है। नई तस्वीरों के सामने आने से अमेरिका में राजनीतिक और सामाजिक बहस फिर गरमा गई है। हालांकि इन लोगों ने पहले भी एपस्टीन से मुलाकात स्वीकार की है, लेकिन अब सामने आई तस्वीरों ने एक बार फिर सार्वजनिक बहस को तेज कर दिया है। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटिश उद्यमी रिचर्ड ब्रैन्सन समेत कई नामचीन हस्तियों की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं।

Comment List